भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर सुस्त पड़ रही है. कोविड-19 के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. रविवार को संक्रमण के 43 हजार नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकडो़ं के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 43,071 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 955 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान गई है. देश में अब तक 4 लाख से अधिक लोग (4,02,005) कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.
भारत में एक्टिव केस घटकर 4,85,350 रह गए हैं, जो कि कुल मामलों का 1.59 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 52,299 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 2,96,58,078 लोग वैश्विक महामारी को हराने में कामयाब हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 52वें दिन अधिक रही.
Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
राजधानी दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया. (ANI)
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,02,362 हो गयी और इस दौरान संक्रमण से 738 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,01,050 हो गयी है जो 86 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.