Indian Coronavirus Cases : भारत में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है. शनिवार को पूरे देश में कोविड-19 के कुल नए मामले पिछले ढाई महीने यानी इस साल की शुरुआत के साथ सबसे ज्यादा आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में भी शुक्रवार को कल साल के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोविड का खतरा और गहरा गया है. पिछले दिनों दिल्ली में भी 400 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे.
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो शनिवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1,13,33,728 हो गई है. संक्रमण से 140 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,58,446 हो गई है.
वहीं अकेले महाराष्ट्र में कल 15817 नए मामले सामने आए और इस अवधि में 56 लोगों की जान गई. राज्य में शु्क्रवार को 11,344 मरीज डिस्चार्ज हुए, इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 92.79 फीसदी पहुंच गया है.
Here are the LIVE Updates on Coronavirus Cases in India:
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड पर पूरी तरह लॉकडाउन लगाया गया है.