कोरोनावायरस अपडेट: भारत में COVID-19 केसों में 5% का उछाल, पिछले 24 घंटे में 2828 नए मामले

कोरोनावायरस अपडेट: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन 2685 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के नए मामलों में  5% का उछाल आया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

कोरोना के मामलोंं में दर्ज की गई बढ़ोतरी

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन 2685 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के नए मामलों में  5% का उछाल आया है. बीते चौबीस घंटे के दौरान 2,035 ठीक हुए. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,26,11,370 पर पहुंच गया.

आज एक्टिव केस में 779 मामलों की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद देश में एक्टिव केस की संख्या 17,087 तक पहुंच गई.  अब तक देशभर में कोरोना के 4 करोड़ 31 लाख 53 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं. वहीं, अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 586 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 4,74,309 परीक्षण किए गए. जिसके बाद कोरोना के कुल परीक्षण का आंकड़ा 84.97 करोड़ तक पहुंच गया

देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. जबकि इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 193.28 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: जब-जब कांग्रेस पार्टी में चढ़ावा चढ़ता है तब-तब बंदा हटता है : अशोक तंवर
कश्मीर : महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा हर पखवाड़े लोगों से करेंगी संवाद
आरआरटीएस ट्रेन के बिजनेस क्लास यात्रियों को मिलेगी 'प्रीमियम लाउंज' तक पहुंच

VIDEO: असम : बाढ़ के बाद भी चुनौती बरकरार, फसलों के नुकसान से किसान चिंतित

Advertisement