महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,057 नए मामले, 67 मरीजों की मौत

राज्य में अब तक 5,48,54,018 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है. महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.05 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,057 नए मामले, 67 मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 4,057 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 64,86,174 हो गयी जबकि 67 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,37,774 हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,916 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 62,94,767 हो गयी. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 50,095 हो गयी है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42,766 नए मामले दर्ज हुए

राज्य में अब तक 5,48,54,018 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है. महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.05 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है. राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 495 नये मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गयी.

केरल में कोरोना के कहर के बीच निपाह वायरस की दस्तक, केंद्र सरकार ने भेजी टीम

पुणे संभाग में सर्वाधिक 1,728 नये मामले सामने आए. इसके बाद नासिक संभाग में 781 नये मामले दर्ज किए गए, जिसमें अहमदनगर जिले में ही कोविड-19 के 652 नये मरीज मिले.

Advertisement

डेल्टा प्लस वेरिएंट का आतंक है लेकिन खतरा नहीं, कोविड फ्री हुआ महाराष्ट्र का जलगांव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Colonel Sophia Qureshi मामले में Vijay Shah को CJI की फटकार, कल होगी मामले की सुनवाई | Supreme Court