Bharat Biotech की नेज़ल वैक्सीन को इस्तेमाल के लिए मिली मंजूरी

फरवरी माह में मुंबई स्थित ग्‍लेनमाक ने कोविड से ग्रस्‍त वयस्‍क रोगियों के इलाज के लिए SaNotize कंपनी के साथ मिलकर भारत में एक नेजल स्‍प्रे लांच किया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हाल के दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कुछ कमी देखी गई है
नई दिल्‍ली:

भारत बायोटेक द्वारा कोविड-19 के खिलाफ विकसित नेजल वैक्‍सीन (Nasal vaccine) को ड्रग कंट्रोलर की ओर से आपातकालीन स्थिति में इस्‍तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी.  स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा, "भारत ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने विज्ञान, अनुसंधान और विकास-मानव संसाधन का भरपूर उपयोग किया है."

फरवरी माह में मुंबई स्थित ग्‍लेनमाक ने कोविड से ग्रस्‍त वयस्‍क रोगियों के इलाज के लिए SaNotize कंपनी के साथ मिलकर भारत में एक नेजल स्‍प्रे लांच किया था.कंपनी ने त्‍वरित अनुमोदन प्रक्रिया के तहत अपने नाइट्रिक ऑक्‍साइड नेजल स्‍प्रे के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India) से मैन्युफेक्‍चरिंग और मार्केटिंग की मंजूरी मिल गई है.आधिकारिक बयान में कहा गया है, "भारत में तीसरे चरण के ट्रायल काफी हद तक खरा उतररा है और 24 घंटों में वायरल लोड में 94 प्रतिशत और 48 घंटों में 99 प्रतिशत तक की कमी दिखाई दी है.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,417 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,66,862 हो गई है. संक्रमण के नए मामले पिछले तीन माह में सबसे कम हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 23 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,030 हो गई है. मौत के इन नए मामलों में केरल द्वारा पुनर्मिलान किया गया एक मामला शामिल है। देश में उपचाराधीन मामले घटकर 52,336 रह गए हैं. देश में छह जून को 3,714 नए मामले सामने आए थे. " 

Advertisement

* अशोक गहलोत पर सचिन पायलट का तीखा तंज- 'कम से कम एक-दूसरे पर कीचड़ न उछालें'
* पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, बीएसएफ जवानों ने भी दिया फायरिंग का जवाब
* भारी बारिश में पानी-पानी हुआ बेंगलुरु, घंटों ट्रैफिक में फंसे लोग, सड़कें-रिहायशी इलाके जलमग्न : 10 बड़ी बातें

Advertisement

शराब नीति मामले में CBI के बाद अब ED की इंट्री, दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi On The Sabarmati Report: Godhra Riots पर बनी Film से प्रभावित हुए प्रधानमंत्री मोदी
Topics mentioned in this article