दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के 14000 नए मामले : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले

उन्होंने बताया कि दिल्ली में ज्यादातर बेड्स ऑक्सीजन बेड हैं. इसका मतलब पेशेंट ऑक्सीजन बेड पर हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना के बढ़ते मामले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बयान
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में गुरुवार आज कोरोना के 14000 मामले सामने आ सकते हैं. अभी डेथ का अनुपात 1000 पर 1 है. हालात पिछली बार के मुलाबले ठीक है. कल दिल्ली में 10665 मामले सामने आए थे और आठ लोगों की मौत हुई थी.

उन्होंने बताया कि कल 782 बेड्स पर पेशेंट थे. दिल्ली में ज्यादातर बेड्स ऑक्सीजन बेड हैं. इसका मतलब पेशेंट ऑक्सीजन बेड पर हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. उन्होंने कहा कि अपने आप से एक्सपर्ट न बनें. मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. परसो हमारे पास 9 हजार बेड थे. आज 12 हजार हो गए हैं. कोरोना से निपटने की तैयारियां पूरी हैं.

कोरोनावायरस का कहर : भारत में 56.5 फीसदी बढ़े COVID-19 केस, पिछले 24 घंटे में 90,928 नए COVID-19 मामले

उन्होंने बताया कि कोरोना टेस्टिंग के मामले में हम 90 हजार के करीब पहुंच गए हैं. होम क्वारंटीन के नियम चेंज हुए हैं. अगर 3 दिन से आपको लक्षण नहीं है और आपको 7 दिन हो गए हैं तो आपको टेस्ट की जरूरत नहीं है.

देश में कोरोना के मामलों में करीब 56 फीसदी का उछाल, पिछले 24 घंटे में 90,928 मामले आए सामने

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत
Topics mentioned in this article