दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 14.24 फीसदी हुई, 10489 नए मामले आए

पिछले 4 घण्टे में 308 लोगों की मौत के साथ ही दिल्‍ली में  कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 20,618  तक पहुंच गया है. यहां इस समय सक्रिय यानी एक्टिव मरीजों की संख्या 77,717 है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,489 नए मामले सामने आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण रेट में भी गिरावट आई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घण्टे में 10,489 नए केस सामने आए हैं जबकि इस अवधि में 308 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 14.24 फीसदी हो गई है. यह संक्रमण दर 13 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. इससे पहले 13 अप्रैल को संक्रमण दर 13.14 फीसदी थी.

यूपी : 'कोविड रिव्यू' बैठकों से तंग आकर कई सरकारी डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा,

पिछले 4 घण्टे में 308 लोगों की मौत के साथ ही दिल्‍ली में  कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 20,618  तक पहुंच गया है. यहां इस समय सक्रिय यानी एक्टिव मरीजों की संख्या 77,717 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 48,340 मरीज है. सक्रिय मरीजों की दर घटकर 5.66 फीसदी हुई, यह  दर12 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 12 अप्रैल को यह दर 5.17 फीसदी थी. रिकवरी दर बढ़कर 92.83 फीसदी हुई जो कि 12 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा है. 12 अप्रैल को यह दर 93.28 फीसदी थी.

कोरोना : बिहार में बढ़ा 10 दिन का लॉकडाउन, 25 मई तक रहेगा लागू

24 घंटे में सामने आए 10,489 केस के साथ ही दिल्‍ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 13,72,475 पहुंच गया है. 24 घण्टे में 15,189 मरीज डिस्चार्ज हुए, इस तरह कुल  12,74,140 मरीज रिकवर हो चुके हैं. 24 घण्टे में हुए 73,675 टेस्ट के साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,81,01,281 (RTPCR टेस्ट 58,709 एंटीजन 14,966) पहुंच गया है. हॉट स्पॉट्स की संख्या 57,550 हुई जबकि कोरोना डेथ रेट 1.50 फीसदी है.

बच्चों के लिए जल्द आएगी वैक्सीन! कोवैक्सीन को ट्रायल की इजाजत

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron