Coronavirus Pandemic: बड़ी चिंता... स्‍कूल खोलने वाले ज़्यादातर राज्‍यों में बच्‍चों में बढ़ रहे कोरोना केस

चिंता की बात यह है कि इनमें से ज्‍यादातर राज्‍यों में 17 साल तक की उम्र के बच्‍चों में जुलाई माह की तुलना में अगस्‍त में कोविड-19 केसों की संख्‍या बढ़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरोना केस कम होने के बाद कई राज्‍यों में स्‍कूल फिर से खुल गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही कई राज्‍यों ने स्‍कूल खोल दिए हैं. इन राज्‍यों में पंजाब, बिहार, मध्‍य प्रदेश, झारखंड, महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़ और उत्‍तराखंड जैसे राज्‍य शामिल हैं  लेकिन चिंता की बात यह है कि इनमें से ज्‍यादातर राज्‍यों में 17 साल तक की उम्र के बच्‍चों में जुलाई माह की तुलना में अगस्‍त में कोविड-19 केसों की संख्‍या बढ़ी है. पंजाब इस सूची में सबसे ऊपर है. राज्‍य में 2 अगस्‍त से स्‍कूलों को फिर से खोला गया है. जुलाई माह में यह 17 साल तक के बच्‍चों में केसों का प्रतिशत 6.5% या जो अगस्‍त में बढ़कर  16.1% (Growth %: 9.6) हो गया है. बिहार राज्‍य में भी 17 साल के बच्‍चों में जुलाई की तुलना में अगस्‍त में केस 5.3% बढ़े  हैं.  मध्‍य प्रदेश में केसों में वृद्धि का यह प्रतिशत 2.9, गुजरात में 2.5 और छत्‍तीसगढ़ में 2.3 प्रतिशत है.

भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 28 फीसदी की कमी

इन राज्‍यों में स्‍कूल खुलने के बाद बच्‍चों में बढ़े कोरोना के मामले 

पंजाब : (स्‍कूल 2 अगस्‍त से दोबारा खोले गए)
जुलाई : 6.5
अगस्‍त : 16.1
वृद्धि का  %: 9.6

बिहार  : (स्‍कूल  16 अगस्‍त से दोबारा खोले गए)
जुलाई : 6.2
अगस्‍त : 11.5
वृद्धि का  %: 5.3

मध्‍य प्रदेश   : (स्‍कूल  5 अगस्‍त से दोबारा खोले गए)
जुलाई : 6.2
अगस्‍त : 9.1
वृद्धि का  %: 2.9

गुजरात  : (स्‍कूल  26 जुलाई  से खोले गए)
जुलाई : 5.7
अगस्‍त : 8.2
वृद्धि का  %: 2.5

छत्‍तीसगढ़   : (स्‍कूल  2 अगस्‍त  से खोले गए)
जुलाई : 11.8
अगस्‍त : 14.1
वृद्धि का  %: 2.3 

उत्‍तराखंड   : (स्‍कूल  2 अगस्‍त  से खोले गए)
जुलाई : 8.8
अगस्‍त : 10.7
वृद्धि का  %: 1.9

कोरोना का नया स्वरूप C.1.2 हो सकता है अधिक संक्रामक, टीका सुरक्षा को दे सकता है मात : अध्ययन

Advertisement

हालांकि, कुछ ऐसे भी राज्‍य हैं जहां स्‍कूल खोले जाने के बाद से कोरोना पॉजिटिविटी रेट में निगेटिव ग्रोथ  दर्ज हुई है, जिसे अच्‍छा संकेत माना जा रहा है. इसमें महाराष्‍ट्र, झारखंड और चंडीगढ़ शामिल हैं. 

Advertisement

महाराष्‍ट्र   : (स्‍कूल 17  अगस्‍त  से खोले गए)
जुलाई : 11.2
अगस्‍त : 10.8
निगेटिव ग्रोथ  %: -0.4

झारखंड   : (स्‍कूल 9  अगस्‍त  से खोले गए)
जुलाई : 7.9
अगस्‍त : 7.2
निगेटिव ग्रोथ  %: -0.7

चंडीगढ़   : (स्‍कूल 9  अगस्‍त  से खोले गए)
जुलाई :7.5
अगस्‍त : 7.4
निगेटिव ग्रोथ  %: -0.1

Featured Video Of The Day
Delhi Gangsters: Goldy Brar, Arsh Dalla, Himanshu Bhau...दिल्ली से होगा इन सभी गैंगस्टर्स का सफाया