'नए वैरिएंट वाले देशों की फ्लाइट्स पर लगाई जाए रोक' : PM मोदी से अरविंद केजरीवाल की अपील

दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का एक नया वैरिएंट B.1.1.529 सामने आया है. नया वैरिएंट सामने आने के बाद वैज्ञानिकों ने वैश्विक स्तर पर तेजी से कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि जिन देशों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन Omicron (B.1.1.529) के मामले आए हैं, वहां से आने-जाने वाली फ्लाइट्स बंद होनी चाहिए.

सीएम केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ' मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करता हूं कि कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित देशों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स बंद कर देनी चाहिए. बड़ी मुश्किलों के साथ हमारे देश ने कोरोना पर काबू पाया है. हमें भारत में कोरोना के नए वैरिएंट के प्रवेश को हर संभव तरीके रोकना होगा.'

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार ने अफ्रीकी देशों से कोविड-19 के नए स्वरूप के खतरे के मद्देनजर उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलायी है. 

कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा, WHO ने स्ट्रेन को ओमिक्रॉन नाम दिया

केंद्र ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा था कि दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले या इन देशों के रास्ते आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी जांच की जाए. इन देशों में कोविड​​​​-19 के नए स्वरूप के सामने आने की सूचना है जिसके जनस्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकते हैं.

डेल्टा से भी खतरनाक है कोविड का नया वैरिएंट B.1.1.529, जानें- 10 बड़ी बातें

बता दें, दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का एक नया वैरिएंट B.1.1.529 सामने आया है. नया वैरिएंट सामने आने के बाद वैज्ञानिकों ने वैश्विक स्तर पर तेजी से कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नए वैरिएंट पर कोविड वैक्सीन बेअसर हो सकती है, संक्रमण की दर बहुत तेज हो सकती है और मरीजों में गंभीर लक्षण विकसित हो सकते हैं.

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से हड़कंप, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने राज्‍यों को अलर्ट रहने के लिए कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: Colaba में Rahul Narwekar बनाम Hira Devasi, जनता किसते साथ?
Topics mentioned in this article