पैर पसार रहा कोरोना! बीते 24 घंटे में देशभर में 276 नए मामले, 7 लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में 581 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3281 कोविड-19 के मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की कोविड-19 की मौत हुई है. एक 22 साल की लड़की की दिल्ली में मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 4302 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 276 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली और गुजरात में 64-64 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 नए केस सामने आए हैं. ये सभी मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 16 और राजस्थान में 15 केस मिले हैं.

वहीं पिछले 24 घंटे में 581 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3281 कोविड-19 के मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की कोविड-19 की मौत हुई है. एक 22 साल की लड़की की दिल्ली में मौत हुई है. महाराष्ट्र में 4 मौत हुई है, एक 55 का पुरुष, दूसरा 73 वर्ष का बुजुर्ग व्यक्ति, तीसरा 23 साल की लड़की और चौथा 27 साल के युवक की मौत हुईं है.

तमिलनाडु में 76 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है. गुजरात में भी एक मौत हुई है. 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 44 लोगों की मौत हुईं है.

किस राज्य में कितने एक्टिव केस, जानें

राज्यएक्टिव केस
केरल1373
महाराष्ट्र510
दिल्ली457
गुजरात461
पश्चिम बंगाल432
कर्नाटक324
तमिलनाडु216
उत्तर प्रदेश201
राजस्थान90
पुडुचेरी22
आंध्र प्रदेश31
हरियाणा51
मध्य प्रदेश22
ओड़िशा18
झारखंड9
गोवा8
जम्मू-कश्मीर6
छत्तीसगढ़15
पंजाब12
असम8
बिहार22
सिक्किम4
तेलंगाना3
उत्तराखंड2
मिजोरम2
चंडीगढ़2

महाराष्ट्र में अबतक इनते मामले आए सामने

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 से जुड़ी दो और मौतें दर्ज की गईं, जिससे जनवरी से राज्य में मौतों का आंकड़ा 14 पहुंच गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में से एक को क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) और क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस के साथ-साथ कार्डियक अतालता का इतिहास था. अब तक दर्ज की गई 14 मौतों में से ज़्यादातर लोग सह-रुग्णता वाले थे. ज़्यादातर सक्रिय मामलों में संक्रमण की गंभीरता हल्की रही है.

साल की शुरुआत से लेकर अब तक राज्य भर में 12,880 कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 959 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. कुल 435 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 जून तक 510 मामले सक्रिय हैं. अकेले मंगलवार को पूरे महाराष्ट्र में कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आए.

अब तक, मुंबई में 26, ठाणे में 9, नवी मुंबई में 6, कल्याण-डोंबिवली नगरनिगम में एक, उल्हासनगर में 1, नासिक में 4, पुणे में 3, पुणे नगर निगम में 24, पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम में 3, कोल्हापुर नगर निगम में 2, सांगली में 1, सांगली नगर निगम में 4, नागपुर नगर निगम में 2 मामले सामने आए हैं. जनवरी से अब तक मुंबई में कोविड-19 के कुल 509 मामले सामने आए हैं.

Advertisement

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और जरूरत पड़ने पर सभी जिलों में सक्रिय निगरानी और इलाज की व्यवस्थाएं तुरंत बढ़ाई जाएंगी. नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ से बचें, बुखार या खांसी के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और कोरोना टेस्ट कराएं.

हालांकि, इस बार संक्रमण की गंभीरता कम बताई जा रही है, लेकिन मई महीने में मामलों में अचानक आए उछाल और अब तक हुई 14 मौतें दिखाती हैं कि कोविड का खतरा पूरी तरह टला नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Election Commission To Rahul Gandhi: 'हलफनामा दीजिए या माफी मांगिए' | Bihar Elections 2025