रोज नए रिकॉर्ड बनाता कोरोना, 24 घंटों में 1.84 लाख नए मामले, श्रमिकों का पलायन हुआ तेज, 10 बातें

देश में कोरोना संक्रमण अपने शीर्ष स्तर पर चल रहा है, रोजाना आने वाले मामले 1.84 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1,84,372 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
New Coronavirus Cases: लोग एक बार फिर अपने घरों की तरफ वापस लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं
नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण अपने शीर्ष स्तर पर चल रहा है, रोजाना आने वाले मामले 1.5 से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन आंकड़ों का यह सड़कों और बाजारों से दूर है लेकिन बिना डर के अभी कोविड नियमों को अनदेखा करते हुए घूम रहे हैं. बुधवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,84,372 नए मामले सामने आने के साथ देश में इस महामारी के मामले बढ़कर 13,873, 825 हो गए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जोकि 13 लाख 65 हजार 704 पर पहुंच चुकी है.वहीं ठीक होने की दर में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं महाराष्ट्र में कोविड हालातों को देखते हुए आज रात आठ बजे से 15 दिनों का कर्फ्यू लगा दिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया के जरिए महाराष्ट्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार रात आठ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और जरूरी सेवाओं को इससे छूट दी गई है. वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में दुनिया के साझा प्रयासों की वकालत करते हुए कहा कि जब तक सभी देश कोविड-19 के खिलाफ एकजुट नहीं होंगे, तब तक मानवजाति इसे हरा पाना संभव नहीं होगा. इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने व्यापक स्तर पर लॉकडाउन लगाने की संभावना को खारिज कर दिया है.

  1. देश में कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए 1,84,372 दर्ज किए गए हैं जिसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13,873, 825 पहुंच गया है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 13 लाख 65 हजार 704 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण 1,027 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,085 हो गई है. 
  2. बढ़ते कोविड के मामलों के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. पीएम 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा समेत अन्य विकल्पों पर विचार करने की उठ रही मांगों को लेकर इस मीटिंग में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. 
  3. देश में कोरोना केसों में बढोतरी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट परिसर में दाखिल होने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइ़डलाइन के मुताबिक, यदि अदालत परिसर में आने वाले किसी भी व्यक्ति को COIVD के लक्षण हैं तो RT-PCR टेस्ट जरूरी है. सभी आने वालों को, सुप्रीम कोर्ट  कर्मचारियों, वकीलों, उनके कर्मचारियों को लक्षण होने पर RT-PCR टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट दिखानी होगी.
  4. भारत सरकार ने कोरोना वायरस टीकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विदेश निर्मित टीकों को आपात इस्तेमाल मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसको लेरप कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने महात्मा गांधी के एक चर्चित कथन को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘पहले वे तुम्हारी उपेक्षा करेंगे, फिर तुम पर हंसेंगे, फिर वो तुमसे लड़ेंगे, फिर तुम जीत जाओगे.'
  5. महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के मामलों पर रोक लगाने से जुड़े दिशानिर्देशों के तहत आज रात आठ बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि ‘‘लॉकडाउन की तरह'' पाबंदियां लागू रहने तक धारा 144 लागू रहेगी. 
  6. महाराष्ट्र में कर्फ्यू के दौरान आवश्वक सेवाएं जारी रहेंगी, मसलन अस्पताल या वेटेनेरी में काम करने वाले लोगों को छूट रहेगी. सब्जी, डेयरी जैसी जरूरत की चीजों की आवाजाही रहेगी. मीडियाकर्मी, पब्लिक ट्रांस्पोर्ट और स्थानीय निकायों में करने वाले लोगों को कर्फ्यू से बाहर रखा गया है. 
  7. Advertisement
  8. संक्रमण के 13,468 नए मामले सामने आने और संक्रमण की वजह से 81 लोगों की मौत के बाद यह महामारी से देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर बन गया है. अब तक मुंबई में सबसे ज्यादा 9,986 दैनिक मामले सामने आए हैं. वहीं इसके बाद बेंगलुरु में 6,387, चेन्नई में 2,105 जबकि कोलकाता में 1,271 मामले सर्वाधिक हैं. 
  9. कोविड (COVID) संक्रमण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने राज्य सरकार को पूर्ण लाकडाउन (Lockdown) लगाने पर विचार करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने प्रभावित नगरों में राज्य सरकार को दो या तीन हफ्ते के लिए पूर्ण लाकडाउन लगाने पर विचार करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि सरकार ट्रैकिंग, टेस्टिंग, व ट्रीटमेंट योजना में तेजी लाए. 
  10. Advertisement
  11. देश में एक बार लॉकडाउन की आशंका के चलते राज्यों से एक बार श्रमिकों के अपने गांव लौटने का सिलसिला तेज हो गया है. बड़े पैमाने पर लोग अपने परिवार के साथ वापस लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं. श्रामिकों का एक बार फिर अपने घरों की तरफ लौटना अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है. दिल्ली के स्टेशनों पर मंगलवार को भारी संख्या में प्रवासी श्रामिक देखे गए. 
  12. देश में टीकाउत्सव का चौथा दिन है. तीसरे दिन मंगलवार को कोरोना वायरस टीकों की 25 लाख से अधिक खुराकें दी गयीं और इसके साथ ही देश में अब तक दिए गए टीकों की कुल संख्या बढ़कर 11,10,33,925 तक पहुंच गई है. 
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी