दिल्ली में पिछले 15 दिनों में कोरोना के मामले बढ़े.. लेकिन चिंतित ना हों : अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में लगभग 4 हज़ार टेस्ट रोज़ाना किए जा सकते हैं. प्राइवेट में 1 लाख से ऊपर रोज़ाना टेस्ट की क्षमता है. ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. आज हमने मीटिंग की है. दिल्ली में 15 दिनों में अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. अभी कोई चिंता की बात नहीं है. हाल में कोरोना से 3 मौत हुई, लेकिन यह सभी अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. सभी पॉजिटिव केस की 100% जीनोम सिक्वेंसिंग करवा रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्ट में कोरोना का XBB1.6 सबसे ज़्यादा मिल रहा है. ये तेज़ी से फैलता है, लेकिन इसमें मामले गंभीर नहीं होते. वैक्सीन लेने के बाद भी ये हो जाता है. पिछले 15 दिनों में sewage में कोरोना का वायरस मिल रहा है. दिल्ली में 7,986 बेड्स तैयार हैं. केवल 66 ही भरे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में लगभग 4 हज़ार टेस्ट रोज़ाना किए जा सकते हैं. प्राइवेट में 1 लाख से ऊपर रोज़ाना टेस्ट की क्षमता है. ऑक्सीजन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. 26 मार्च को दिल्ली के 38 सरकारी अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई. अब केंद्र सरकार ने 10 और 11 अप्रैल को भी मॉक ड्रिल कराने को कहा है. कोरोना को लेकर मीडिया के ज़रिए जागरूकता अभियान चलाएंगे.

यह भी पढ़ें-
आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, बोले-"राजनीतिक उत्पीड़न..."
UP : सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव की 183 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf Amendment Bill | National Herald Case | Bihar Election | Murshidabad Violence
Topics mentioned in this article