कोरोना के 12830 नए केस सामने आए, पिछले 24 घंटे में 446 की मौत

Corona Cases Updates India: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुकाबिक, देशभर में फिलहाल 1,59,272 कुल एक्टिव मामले हैं, जो पिछले 247 दिनों में सबसे कम है. देशभर में फिलहाल एक्टिव केस 0.46 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. भारत में रिकवरी रेट 98.20 फीसदी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
COVID-19 Updates India: पिछले 24 घंटों के अंदर 68,04,806 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई है.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 12,830 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख, 73 हजार 300 हो गई है. पिछले 24 घंटों में भारत में कुल 446 लोगों की कोविड की वजह से मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस महामारी से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख, 58 हजार, 186 हो गया है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुकाबिक, देशभर में फिलहाल 1,59,272 कुल एक्टिव मामले हैं, जो पिछले 247 दिनों में सबसे कम है. देशभर में फिलहाल एक्टिव केस 0.46 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. भारत में रिकवरी रेट 98.20 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 14,667 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. देशभर में अबतक कुल 3 करोड़, 36 लाख, 55 हजार, 842 लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना पर बदनामी से बचने को चीन का नया झूठ, सऊदी झींगे और ब्राजील के बीफ को बताया जिम्मेदार

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.18 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 37 दिनों से दो फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.13 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह पिछले 27 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है.

Advertisement

Coronavirus India Updates : महाराष्ट्र में COVID-19 के 1,130 नए मामले, 26 मरीजों की मौत

अब तक (30 अक्टूबर तक) देश में कुल 60.83 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 68,04,806 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 106.14 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

Advertisement
वीडियो: साल भर बंद रहने के बाद स्कूल खुले, बच्चों के चेहरों पर रौनक लौटी

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst BREAKING NEWS: शिमला के रामपुर में जगातखाना में रात को बादल फटा