कोरोना संक्रमण के पिछले एक हफ्ते में दुनियाभर में 31 लाख केस आए हैं. भारत की बात करें तो तो हमारे यहां कोरोना के मामलों में कमी आई है और एक्टिव केस कम हुए हैं, साथ ही केस पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान दी. उन्होंने कहा कि भारत में पिछले 14 दिनों में केस में लगातार कमी आई है, इसी तरह एक्टिव केस में भी कमी आई है. हालांकि अभी भी सजग हरने की जरूरत है.
अब Omicron का नया सब वैरिएंट आया सामने, बहुत तेजी से फैला रहा संक्रमण : WHO
उन्होंने बताया कि 8 राज्यों में इस समय कोरोना के 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. 12 राज्यों में 10 से 50 हजार और 16 राज्यों में 10 हजार से कम एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में हैं. 34 राज्यों में साप्ताहिक स्तर पर मामलों और पॉजिटिविटी में कमी आई है, इसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, AP, राजस्थान आदि हैं जबकि केरल और मिजोरम में मामलों में बढ़ोतरी हुई है. केरल में जहां वीकली पॉजिटिविटी 47% है, वहीं मिजोरट में केस पॉजिटिविटी 34% है. 10% से ज्यादा वीकली पॉजिटिविटी वाले इस समय 297 ज़िले है. मंत्रालय की ओरसे कहा गया है कि जिनका सेकंड डोज का समय आ गया है वो जरूर लें. देश में इस समय 96% को पहली डोज और 76% को दोनों डोज लग चुकी है, इसी तरह 15 से 18 आयुवर्ग में 65% को पहली डोज लग चुकी है. प्रिकॉशन डोज 1.35 करोड़ दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण ने जिंदगी बचाई है.इस बीच, COVID के दौर में सर्जरी करवाने को लेकर AIIMS की स्टडी में बताया गया है कि कोविड के ओटी (OT) वार्ड के एनालिसिस में यह सामने आया है कि 53 सर्जरी में (32) में रीजनल अनेस्थिसिया जबकि 21 में जनरल एनेस्थीसिया दिया गया. 21 सर्जरी में कोई समस्या नहीं देखी गई. इस दौरान 17 लोग ठीक हुए जबकि 4 की मौत हुई. डाटा बताते हैं कि मौत कोविड को लेकर नहीं हुई. कोविड के मरीज को लेकर पहले कहा गया था कि सर्जरी कुछ वक्त तक अवॉइड करें पर इस एनालिसिस में ये पाया गया है कि कोविड की वजह से इस नए वेरिएंट में सर्जरी टालने की जरूरत नहीं है.
कोविड वैक्सीन लेने में अधिक हिचक रहे बचपन में सदमा झेल चुके लोग : अध्ययन
गौरतलब है कि देश में देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,72,433 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना केसों में 6.8 का उछाल दर्ज किया गया है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 167.87 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. वहीं भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 15,33,921 हैं. रिकवरी रेट अभी 95.14% है. देश में पॉजिटिविटी रेट 10.99% है. पिछले 24 घंटे में 2,59,107 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,97,70,414 हो गई है. अब तक 73.41 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1008 लोगों की जान गई है. वहीं अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 498,983 हो गया है. बता दें कि भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं.