1 year ago
नई दिल्ली:

ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, बालासोर से गुजर रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के कारण 233 यात्रियों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और यह अब भी जारी है. हादसे की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर दुख जाहिर किया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिवारों, गंभीर घायलों और मामूली तौर पर घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है. हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है.

Jun 03, 2023 07:00 (IST)
ट्रेन हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज ओडिशा का दौरा कर सकती हैं.
Jun 03, 2023 06:59 (IST)
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रेन हादसे के बाद राज्य दिवस समारोह रद्द करते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
Jun 03, 2023 06:57 (IST)
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पहुंच गई है : ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना
Jun 03, 2023 05:47 (IST)
हादसे में घायल लोग विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती
Jun 03, 2023 05:43 (IST)
ट्रेन हादसे के बाद अब भी बचाव और राहत कार्य जारी
Jun 03, 2023 05:43 (IST)
ट्रेन हादसे के बाद अब भी बचाव और राहत कार्य जारी
Advertisement
Jun 03, 2023 05:34 (IST)
ओडिशा ट्रेन हादसा: मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 207 हुई
ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 207 हो गई है. वहीं 900 अन्य घायल लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. ओडिशा के मुख्य सचिव पीके जेना ने यह जानकारी दी है. 
Jun 03, 2023 00:57 (IST)
ओडिशा ट्रेन हादसे में 38 लोगों की मौत, 300 से ज्‍यादा घायल
ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 38 यात्रियों की मौत हो गई है और 300 से ज्‍यादा यात्री घायल हुए हैं. रेलवे के मुताबिक, घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है. 

Advertisement
Jun 03, 2023 00:31 (IST)
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने ओडिशा रेल दुर्घटना पर जताया दुख
Jun 03, 2023 00:02 (IST)
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद ये ट्रेनें हुई रद्द:

● 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 02.06.2023 को प्रारंभ

● 12863 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस यात्रा 02.06.2023 को शुरू

● 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल यात्रा दिनांक 02.06.2023 को प्रारंभ

● 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 02.06.2023 से प्रारंभ

● 02.06.2023 को शुरू होने वाली 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस यात्रा

● 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल यात्रा दिनांक 02.06.2023 से प्रारंभ

● 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 02.06.2023 को शुरू

● 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को भुवनेश्वर से

● 03.06.2023 को हावड़ा से 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस

● 03.06.2023 को 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस पुरी से

● 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को हावड़ा से

● 12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को पुरी से

● 12821 शालीमार0पुरी धौली एक्सप्रेस दिनांक 03.06.2023 को शालीमार से

● 03.06.2023 को 12892 पुरी-बंगिरीपोसी पुरी से

● 03.06.2023 को बंगिरिपोसी से 12891 बंगिरिपोसी-पुरी एक्सप्रेस

● 02838 पुरी-संतरागाछी स्पेशल 03.06.2023 को पुरी से

● 12842 चेन्नई-शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई से 03.06.2023 को

● 12509 SMVT बेंगलुरु-गुवाहाटी बैंगलोर से 02.06.2023 को
Advertisement
Jun 02, 2023 23:49 (IST)
हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में मुआवजे का ऐलान किया गया है. हादसे में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. मामूली रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.


Jun 02, 2023 23:35 (IST)
रेलवे के प्रवक्ता ने दिया अपडेट
रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि बालासोर के पास शाम करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए. कुछ देर बाद यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन डिरेल हुए डिब्बों से जा टकराई. इस ट्रेन के भी 3-4 डिब्बे डिरेल हो गए. ये ट्रेन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई.
Advertisement
Jun 02, 2023 23:13 (IST)
साउथ सेंट्रल रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
1. एससीआर मुख्यालय, रेल निलयम, सिकंदराबाद:
040 - 27788516

2. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
0866 - 2576924

3. राजमुंदरी रेलवे स्टेशन:
0883 - 2420541

4. रेनिगुंटा रेलवे स्टेशन:
9949198414.

5. तिरुपति रेलवे स्टेशन: 7815915571
Jun 02, 2023 23:06 (IST)
किसी का पैर कटा था किसी के नहीं थे हाथ- हादसे के चश्मदीद का बयान
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में बाल-बाल बचे एक यात्री ने एक्सीडेंट के बारे में बताया है. ANI से बातचीत में उन्होंने बताया कि हादसे में बाद हर जगह घायल लोग पड़े थे. इनमें से किसी का हाथ नहीं था तो किसी के पैर कट गए थे. 
Jun 02, 2023 22:59 (IST)
रेल दुर्घटना हृदय विदारक- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने रेल दुर्घटना को अत्यंत ही दु:खद और हृदय विदारक बताया. सीएम योगी ने कहा, ''उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है.'' 
Jun 02, 2023 22:55 (IST)
साइट के लिए रवाना- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "ओडिशा में साइट के लिए रवाना हो गया हूं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना के लिए प्रार्थना करता हूं. भुवनेश्वर और कोलकाता से बचाव दल जुटाया गया है. एनडीआरएफ, राज्य सरकार मदद कर रही हैं. एयरफोर्स की टीम भी पहुंच रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हर संभव विकल्प अपनाए जाएंगे."



Jun 02, 2023 22:55 (IST)
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में घायलों की संख्या 400 हुई
ओडिशा के बालोसर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में घायलों की संख्या 400 हो गई है. रेल मंत्रालय के मुताबिक, अब तक इस हादसे में 30 यात्रियों की जान जा चुकी है.
Jun 02, 2023 22:49 (IST)
गोवा-मुंबई वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद गोवा-मुंबई वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया है. पीएम मोदी शनिवार को इसे हरी झंडी दिखाने वाले थे.

Jun 02, 2023 22:39 (IST)
50 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची

बालासोर ट्रेन हादसा: करीब 50 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची हैं मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) और उनकी टीम मौके पर है. अन्य जिलों से 50 चिकित्सक मंगवाए गए हैं.
Jun 02, 2023 22:29 (IST)
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में मुआवजे का ऐलान
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में मुआवजे का ऐलान किया गया है. हादसे में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. मामूली रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.
Jun 02, 2023 22:15 (IST)
ट्रेन हादसे में 30 यात्रियों की मौत की आशंका
इस हादसे में अब तक 300 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है. जबकि 30 यात्रियों की मौत की भी सूचना आ रही है.
Jun 02, 2023 22:11 (IST)
Jun 02, 2023 22:07 (IST)
बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट भी हादसे का शिकार
बालासोर के पास ही बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. हालांकि, अभी तक इस हादसे में घायलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

Jun 02, 2023 21:43 (IST)
15 बोगियां पटरी से उतरीं, 30 यात्रियों की मौत की खबर
कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841 के कुल 15 बोगी पटरी से उतर गई हैं. इनमें से 7 बोगियां पलट गईं. 4 बोगियां रेल की सीमा से बाहर चली गई.
Jun 02, 2023 21:39 (IST)
कोरोमंडल हादसे के हेल्पलाइन नंबर जारी
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746
Jun 02, 2023 21:38 (IST)
ट्रेनों के बीच नहीं हुई आमने-सामने की टक्कर: रेलवे अधिकारी
रेलवे के एक अधिकारी ने ओडिशा में दो ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर की खबरों का खंडन किया.

Jun 02, 2023 21:33 (IST)
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में अब तक 300 यात्री घायल
ओडिशा के मुख्य सचिव के मुताबिक, कोरोमंडल हादसे में घायलों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है. अभी तक यात्रियों की मौत को लेकर कोई सूचना नहीं है. 

Jun 02, 2023 21:31 (IST)
दोनों गाड़ियां एक ही लाइन पर आईं
बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ. रेलवे ट्रैक पर लगा सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर टकरा गईं.
Jun 02, 2023 21:26 (IST)
सभी अस्पताल अलर्ट पर
अतिरिक्त मुख्य सचिव और विकास आयुक्त ने बताया कि विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ओडिशा वरिष्ठ अधिकारियों हेमंत शर्मा, बलवंत सिंह, अरविंद अग्रवाल, डीजी फायर सर्विसेज के साथ बहनागा में ट्रेन दुर्घटना में व्यवस्था की निगरानी के लिए मौके पर भेजा गया. मेडिकल कॉलेज और बालासोर और उसके आसपास के सभी अस्पताल अलर्ट पर हैं. 

Jun 02, 2023 21:18 (IST)
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के हेल्पलाइन नंबर
हावड़ा हेल्पलाइन - 033 26382217 केजीपी हेल्पलाइन - 8972073925, 9332392339 बीएलएस हेल्पलाइन - 8249591559, 7978418322 एसएचएम हेल्पलाइन - 9903370746 एमएएस हेल्पलाइन - 044 25330952, 044 25330953 , 044 25354771
Jun 02, 2023 21:14 (IST)
NDRF की 22 सदस्यों वाली पहली टीम मौके पर पहुंची
बालासोर रेलवे स्टेशन (बीएलएस) से एनडीआरएफ की 22 सदस्यों वाली पहली टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. सेंट्रलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल (सीटीसी) की 32 सदस्यों वाली एक और टीम आधे घंटे पहले रवाना हुई.
Jun 02, 2023 21:10 (IST)
Jun 02, 2023 21:09 (IST)
ओडिशा के मुख्य सचिव ने दिया बयान
ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में शिफ्ट किया गया है.

Jun 02, 2023 21:08 (IST)
अब तक 179 यात्री घायल
ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक ट्रेन हादसे में 179 यात्रियों के घायल होने की खबर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Jun 02, 2023 20:59 (IST)
कोरोमंडल हादसे पर ममता बनर्जी का ट्वीट
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जाहिर किया है. ममता ने ट्वीट किया, "यह जानकर हैरानी हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ कोऑपरेट कर रहे हैं. हमारे इमरजेंसी कंट्रोल रूम को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ एक्टिव कर दिया गया है."
Jun 02, 2023 20:55 (IST)
कब हुआ हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ट्रेन दोपहर 3.15 मिनट पर यह ट्रेन शालीमार स्टेशन से निकली थी. करीब 7 बजकर 20 मिनट पर ट्रेन ओडिशा के बालासोर से 40KM दूर बहानागा स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई. 
Jun 02, 2023 20:54 (IST)
दुर्घटनास्थल पर राहत ट्रेनें रवाना
दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेनों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं इसका तत्काल पता नहीं चल सका है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Jun 02, 2023 20:52 (IST)
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है.
Jun 02, 2023 20:51 (IST)
अभी तक 50 से अधिक यात्रियों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. बालासिनोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीम मदद के लिए रवाना हो गई है
Jun 02, 2023 20:51 (IST)
कोरोमंडल एक्सप्रेस की 8 बोगियां पलटी
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की 8 बोगियां पलट गई हैं. ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. राहत और बचाव का काम चल रहा है.
Featured Video Of The Day
Jimmy Tata: सिर्फ दो बेडरूम का फ्लैट, घर में ना टीवी, ना मोबाइल...Ratan Tata के सगे भाई ऐसी जिंदगी क्यों जीते हैं?
Topics mentioned in this article