लद्दाख में पेंगोग त्सो लेक में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा की स्थापना पर विवाद

मांग हो रही है कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LaC) के पास लद्दाख पर विजय हासिल करने वाले जनरल जोरावर सिंह की प्रतिमा लगाना ज़्यादा सही होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लद्दाख में भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा की स्थापना की गई है.
नई दिल्ली:

लद्दाख के पैंगोंग त्सो लेक के पास सेना ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाई है . इसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू गया है . अब मांग हो रही है कि यहां पर लद्दाख पर विजय हासिल करने वाले जनरल जोरावर सिंह की प्रतिमा लगाना ज़्यादा सही होगा. 

शिवाजी महाराज की 30 फीट ऊंची प्रतिमा पूर्वी लद्दाख में 14,300 ऊंचाई पर स्थापित की गई है. यह जगह चीन के साथ लगने वाली लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LaC) के पास है. इस प्रतिमा का उद्घाटन सेना के 14 वीं कोर फायर एंड पूरी फ्यूरी कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला ने किया है. 

लेफ्टिनेंट जनरल भल्ला मराठा लाइट इन्फैन्ट्री के कर्नल ऑफ द रेजिमेंट भी हैं. इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल भल्ला ने आधुनिक समय के सैन्य अभियानों में शिवाजी महाराज की वीरता, रणनीति और न्याय के आदर्श की प्रासंगिकता पर बात की. 

पैंगोंग झील के पास डोगरा जनरल जोरावर सिंह की प्रतिमा लगाए जाने के पीछे तर्क यह दिया गया है कि यह वही महान योद्धा है जिन्होंने लद्दाख पर जीत हासिल की. उन्होंने 1800 के दशक में तिब्बत में भी जाकर लड़ाई लड़ी. 

Advertisement

कुछ यह भी कह रहे हैं कि यहां से कुछ दूर 1962 के हीरो परमवीर चक्र विजेता शैतान सिंह ने चीनियों से लड़ते हुए जान दी. उनकी प्रतिमा तो नहीं लगाई गई. 

Advertisement

कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि क्या महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में जनरल जोरावर सिंह की प्रतिमा लगाई जा सकती है? 

सेना के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पैंगोंग त्सो लेक में उनकी (छत्रपति शिवाजी) स्थापना सैनिकों का मनोबल को बढ़ाने और भारत की ऐतिहासिक और समकालीन सैन्य ताकत का प्रमाण है. 

Advertisement

हाल ही में सेना प्रमुख के लाउंज में 1971 की पाकिस्तान की आत्मसमर्पण वाली प्रसिद्ध तस्वीर हटा ली गई. उसकी जगह पर जो पैंगोंग त्सो लेक की तस्वीर दिख रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Shahabuddin का इलाका, योगी का धमाका! | CM Yogi | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article