बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि उनके माता-पिता के शासनकाल में अपराधी मुख्यमंत्री आवास में क्या करते थे और मुख्यमंत्री आवास से अपराध की घटना होती थी. उसे समय कोई कार्रवाई नहीं होती थी. अब कार्रवाई हो रही है.
स्मार्ट मीटर पर राष्ट्रीय जनता दल के आंदोलन पर बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर विद्युत मंत्री ने कर दिया है कि बिल्कुल वह पर्फेक्ट है. हर व्यक्ति अपना हिसाब किताब हर दिन देख सकता है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर के बारे में गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं. मुख्य विपक्षी दल राजद द्वारा एक अक्टूबर को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन की योजना से एक सप्ताह से भी कम समय पहले बिजली विभाग की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कुमार ने यह टिप्पणी की.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार द्वारा बिजली के ‘स्मार्ट प्रीपेड' मीटर लगाए जाने को लेकर एक अक्टूबर को राजद कार्यकर्ता पूरे राज्य में प्रखंड कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.