कर्नाटक के शिवमोग्गा में सावरकर के पोस्टर को लेकर बढ़ा विवाद, बड़ी सभाओं के आयोजन पर लगा प्रतिबंध

कर्नाटक के शिवमोग्गा में सावरकर के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. प्रशासन ने बड़ी सभाओं के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिवमोग्गा:

शिवमोग्गा : कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में RSS विचारक वीडी सावरकर की तस्वीर वाले बैनर को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के बाद प्रशासन ने बड़ी सभाओं पर रोक लगा दी है. झड़प की घटना में एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया था. जानकारी के अनुसार, एक विशेष समुदाय के लोगों ने अमीर अहमद सर्कल पर सावरकर का बैनर लगाने के लिए दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ने लगा. इस दौरान हुई मारपीट की घटना में एक शख्स घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले कर्नाटक सरकार के 'हर घर तिरंगा' विज्ञापन पर भी विवाद देखने को मिला था. कर्नाटक सरकार ने पीएम मोदी के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए अखबार में एक विज्ञापन प्रकाशित कराया था. इस विज्ञापन में देश की आजादी में बड़ी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को जगह दी गई थी. खास बात ये है कि राज्य सरकार के इस विज्ञापन से देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू गायब थे, जबकि इनकी जगह विनायक सावरकर को जगह दी गई थी. यह विज्ञापन 14 अगस्त को छपवाया गया था.

Topics mentioned in this article