पहले हरियाणा और अब महाराष्ट्र...कांग्रेस लिए बड़ी कठिन है आगे की डगर

महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार को दिल्ली और अगले एक-दो साल में होने वाले कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों में उसकी संभावनाओं के लिए झटका माना जा रहा है. कांग्रेस की हार को सामाजिक न्याय की राजनीति की उसकी राह के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि पार्टी का कहना है कि वह इस एजेंडे पर कायम रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के बाद परवान चढ़ीं कांग्रेस की उम्मीदों को पहले हरियाणा की हार और अब महाराष्ट्र की पराजय ने गहरा झटका दिया है तथा निकट भविष्य में उसकी स्थिति को और कमजोर कर दिया है. यह बात दीगर है कि झारखंड के चुनाव नतीजों ने पार्टी को थोड़ी राहत देने का काम किया है.

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में ‘षड़यंत्र' का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष को ‘निशाना बनाकर' समान अवसर की स्थिति को बिगाड़ा गया है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और महा विकास आघाडी की अप्रत्याशित हार उसके रणनीतिकारों के लिए हैरान करने वाली है क्योंकि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद वे अच्छा प्रदर्शन की आस लगाए हुए थे और आशा कर रहे थे कि महाराष्ट्र में जीत और एमवीए में सबसे बड़ा दल बनकर वह हरियाणा के झटके से उबर जाएगी और अपने सहयोगियों के सामने भी उनकी स्थिति पहले से मजबूत हो जाएगी.

महाराष्ट्र में कांग्रेस की हार को दिल्ली और अगले एक-दो साल में होने वाले कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों में उसकी संभावनाओं के लिए झटका माना जा रहा है. कांग्रेस की हार को सामाजिक न्याय की राजनीति की उसकी राह के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि पार्टी का कहना है कि वह इस एजेंडे पर कायम रहेगी.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘जातिगत जनगणना, आर्थिक समानता, सामाजिक ध्रुवीकरण, संविधान की सुरक्षा, 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा, मोडानी घोटाला.. इन मुद्दों को महाराष्ट्र की जनता ने ठुकराया नहीं है... नतीजे भले ही विपरीत हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम पीछे हटेंगे. हम, हमारी पार्टी और कार्यकर्ता महाराष्ट्र में काम करते रहेंगे.''

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि महाराष्ट्र की हार के बाद आगे के चुनावों में सहयोगियों के साथ सीटों का तालमेल करने में कांग्रेस की स्थिति अब कमजोर सकती है. महाराष्ट्र में कांग्रेस लिए हार के साथ एक बड़ा झटका यह भी है कि वह पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा में अपने 15 सीटों के न्यूनतम आंकड़े तक सिमट गई है, जबकि उसे कुछ महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में 13 सीट हासिल हुई थी.

कांग्रेस को अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव और उसके कुछ महीने बाद बिहार विधानसभा चुनाव में उतरना है. दिल्ली में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस की बची-खुची उम्मीदें भी जमीदोंज हो गईं. बिहार विधानसभा चुनाव में भी उसे अपने सहयोगियो के साथ लचर रवैया अपनाना पड़ सकता है, हालांकि झारखंड के नतीजे बिहार के लिहाज से उसके लिए थोड़ी राहत देने वाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
FIIT JEE ने Engineering-Medical की तैयारी करने वाले लाखों Students को धोखा दिया | Exam Preparation