कांग्रेस का भारतीय राजनीति से सफाया हो जाएगा: जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस राज्य में नकारात्मक राजनीति कर रही है लेकिन इससे उसे चुनाव में लाभ नहीं होगा और इसका नतीजा वहीं होगा जो हाल में हुए कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव में हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उन्होंने शुक्रवार की रात को यह भी दावा किया कि भाजपा राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी
हमीरपुर:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि भारत में कांग्रेस का राजनीतिक रूप से सफाया हो जाएगा. उन्होंने शुक्रवार की रात को यह भी दावा किया कि भाजपा राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी और ‘मिशन रिपीट 2022' के लक्ष्य को पूरा करेगी क्योंकि हिमाचल प्रदेश सहित भारत के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ उसकी जनहित की नीतियों की वजह से है.

सुजानपुर टीरा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के चार दिवसीय होली उत्सव के समापन समारोह से इतर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस राज्य में नकारात्मक राजनीति कर रही है लेकिन इससे उसे चुनाव में लाभ नहीं होगा और इसका नतीजा वहीं होगा जो हाल में हुए कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव में हुआ है.

उन्होंने कहा कि भारत के राजनीतिक परिदृश्य से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने इस समय मंत्रिमंडल में फेरबदल से भी इनकार किया.

यह भी पढ़ें:
पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी की नजर कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ पर
गोवा में चुनाव में खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस और GFP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
"हम BJP की 'बी टीम' नहीं, NCP-कांग्रेस से गठबंधन को तैयार", बोले ओवैसी की पार्टी के सांसद

गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कहा- कांग्रेस अध्‍यक्ष से अच्‍छी रही मीटिंग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Vice President Elections: सुदर्शन रेड्डी तक कैसे पहुंचा INDIA गठबंधन? | INSIDE STORY
Topics mentioned in this article