साजिश के तहत पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही कांग्रेस : राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब की शांति भंग करने के लिए कांग्रेस नेता और उनके सलाहकार ऐसे भड़काऊ बयान दे रहे हैं. इस तरह के बयान पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के खिलाफ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब को इस समय शांति की जरूरत है.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी(आप) के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा के भड़काऊ बयान(झाड़ू वालों को घर में घुस कर मारूंगा) पर नाराजगी जताई और कहा कि कांग्रेस षड्यंत्र के तहत चुनाव के समय पंजाब का माहौल खराब करने कोशिश कर रही है. पंजाब की शांति भंग करने के लिए कांग्रेस नेता और उनके सलाहकार ऐसे भड़काऊ बयान दे रहे हैं. इस तरह के बयान पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के खिलाफ है.

Punjab Election 2022: AAP के CM उम्मीदवार भगवंत मान धुरी विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव

चड्ढा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्तफा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों के करीबी हैं. चन्नी और सिद्धू के इशारे पर ही मुस्तफा ने ऐसा बयान दिया है. ऐसे बयानों से कांग्रेस और उसके नेताओं की सोच का पता चलता है. चड्डा ने चुनाव आयोग से मुस्तफा के भड़काऊ बयान पर संज्ञान लेने की अपील की और चुनाव के समय माहौल खराब करने की कोशिश के लिए मुस्तफा पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. 

पंजाब में AAP के CM उम्‍मीदवार भगवंत मान से सुनिए राजनीति के 'जंगल बुक' की कहानी

चड्ढा ने कहा कि पंजाब को इस समय शांति की जरूरत है. आज पंजाब को बोलने वालों लोगों की नहीं, बल्कि जोड़ने वाले लोगों की जरूरत है. इस तरह के भड़काऊ बयान समाज को सिर्फ और सिर्फ नुकसान ही पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में अमन-शांति और कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधार करेगी और समाज के शांति भंग करने वाले तत्वों पर कार्रवाई कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

Video:आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान धुरी से लड़ेंगे चुनाव