"राजस्थान में जरूरत पड़ी तो कड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेगी कांग्रेस", अशोक गहलोत को चेतावनी

कांग्रेस ने कहा कि अशोक गहलोत को पिछले हफ्ते NDTV को दिए गए इंटरव्यू में सचिन पायलट को लेकर "कुछ खास शब्दों" का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से इतर इंदौर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस "कड़े फैसले" लेने से नहीं हिचकेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गहलोत ने गुरुवार को एनडीटीवी से कहा कि सचिन पायलट एक 'गद्दार' हैं. उन्होंने पार्टी को धोखा दिया है.
जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan )के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)के हालिया इंटरव्यू से बवाल मच गया है. इस इंटरव्यू में गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर अपनी भड़ास निकाली थी. इसके बाद कांग्रेस ने चेतावनी जारी की है. रविवार को कांग्रेस ने कहा कि अशोक गहलोत को पिछले हफ्ते NDTV को दिए गए इंटरव्यू में सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर "कुछ खास शब्दों" का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से इतर इंदौर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस "कड़े फैसले" लेने से नहीं हिचकेगी.

जयराम रमेश ने अशोक गहलोत के इंटरव्यू से जुड़े एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, "कुछ मतभेद हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है जो अप्रत्याशित थे. उससे मैं भी हैरान था. अशोक गहलोत को अपने इंटरव्यू में कुछ शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था."

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा, ''हम राजस्थान के मुद्दे का समाधान निकालेंगे, जिससे हमारा संगठन मजबूत होगा. इसके लिए हमें कड़े फैसले लेने होंगे तो हम लेंगे. यह किया जाएगा."

Advertisement

गहलोत ने गुरुवार को एनडीटीवी से कहा कि सचिन पायलट एक 'गद्दार' (देशद्रोही) हैं. उन्होंने पार्टी को धोखा दिया है. ऐसे में वह कभी राजस्थान के सीएम नहीं बन सकते.' गहलोत ने आगे कहा था कि पायलट ने 2020 में कांग्रेस के खिलाफ विद्रोह किया था और राज्य सरकार को गिराने की कोशिश की थी. 

Advertisement

उन्होंने कहा, "एक गद्दार मुख्यमंत्री नहीं बन सकता... हाईकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता, एक ऐसा शख्स, जिसके पास 10 विधायक भी नहीं हैं... ऐसा शख्स, जिसने विद्रोह किया... उन्होंने पार्टी को धोखा दिया, वह गद्दार हैं..."

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान अशोक गहलोत ने 2020 में हुई 'बगावत' के बारे में विस्तार से बताया, "यह संभवतः हिन्दुस्तान में पहली बार हुआ होगा, जब एक पार्टी अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार गिराने की कोशिश की..." अशोक गहलोत ने कोई सबूत पेश नहीं किया, लेकिन कहा कि इस बगावत को 'भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फंड किया था' और इसके पीछे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित BJP के वरिष्ठ नेता शामिल थे.

Advertisement

उस वक्त, दो साल तक राजस्थान के डिप्टी CM रह चुके सचिन पायलट 19 विधायकों को लेकर दिल्ली के निकट एक पांच-सितारा रिसॉर्ट में पहुंच गए थे. यह कांग्रेस को सीधी चुनौती थी - या उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए, या वह कांग्रेस छोड़कर चले जाएंगे, और इसी वजह से कुछ ही राज्यों में शासन कर रही पार्टी एक राज्य में टूट भी गई थी.

ये भी पढ़ें:-

EXCLUSIVE: "सचिन पायलट 'गद्दार' हैं, कभी CM नहीं बन पाएंगे...", NDTV से बोले अशोक गहलोत

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद सुलझाए जाएंगे : जयराम रमेश

जनता एक-एक करके दिन गिन रही, जल्‍द ही गहलोत सरकार का काउंटडाउन शुरू होगा : गजेंद्र सिंह

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़
Topics mentioned in this article