'निशाने पर लगा राहुल गांधी का फर्जी वोटर खुलासे वाला तीर'... अब देशव्यापी आंदोलन चलाएगी कांग्रेस

इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कथित 'वोट चोरी' को लेकर एक प्रजेंटेशन दिया था, जिसे देखने के बाद वरिष्ठ नेता शरद पवार ने सुझाव दिया था कि इसे हर प्रदेश और जिला स्तर तक दिखाना चाहिए. अब कांग्रेस ने शरद पवार के सुझाव पर अमल करना शुरू कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों के बाद कांग्रेस देशव्यापी अभियान चलाएगी.
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रणनीति तय करने के लिए महासचिवों और प्रभारियों की बैठक बुलाई है.
  • कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश मुख्यालयों में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो दिखाने के निर्देश दिए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव में वोटर लिस्‍ट में कथित गड़बड़ी के आरोपों को लेकर सियासत गर्म है. अब कांग्रेस चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के "खुलासे” को लेकर देशव्यापी अभियान चलाने जा रही है. इसकी रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार शाम को दिल्ली स्थित पार्टी के पुराने मुख्यालय में महासचिवों और प्रभारियों की अहम बैठक बुलाई है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी का खुलासा हिट रहा और एकदम निशाने पर लगा है. वहीं राहुल गांधी की वेबसाइट पर एक नंबर जारी किया गया है, जिस पर मिस कॉल कर 'वोट चोरी' के खिलाफ अभियान अभियान को समर्थन देने की अपील की गई है. 

इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कथित 'वोट चोरी' को लेकर एक प्रजेंटेशन दिया था, जिसे देखने के बाद वरिष्ठ नेता शरद पवार ने सुझाव दिया था कि इसे हर प्रदेश और जिला स्तर तक दिखाना चाहिए. अब कांग्रेस ने शरद पवार के सुझाव पर अमल करना शुरू कर दिया है. 

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्‍फ्रेंंस के वीडियो दिखाने के निर्देश

कांग्रेस आलाकमान ने शनिवार को देश भर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालयों में राहुल गांधी की उस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का वीडियो दिखाए जाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें उन्होंने गुरुवार को यह आरोप लगाया था कि बीते लोकसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु सेंट्रल सीट के अंतर्गत आने वाले महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर शामिल थे. 

इस लोकसभा सीट पर भाजपा को करीब बत्तीस हजार वोटों से जीत मिली थी. इस कथित धांधली को 'वोट चोरी' का नाम देते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इसमें चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से डिजिटल वोटर लिस्ट जारी करने की मांग की. प्रेस कांफ्रेंस के कुछ घंटों बाद राहुल गांधी ने यही प्रजेंटेशन इंडिया गठबंधन के नेताओं के सामने भी पेश किया जो उनके आवास पर डिनर-मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे. 

EC डिजिटल लिस्‍ट सौंप दे तो... राहुल गांधी ने दोहराए आरोप 

बेंगलुरु में आयोजित रैली में शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने अपने आरोप दोहराए और कहा कि यदि चुनाव आयोग पूरे देश की डिजिटल वोटर लिस्ट उन्हें सौंप दे तो वो साबित कर देंगे कि लोकसभा चुनाव में धोखाधड़ी हुई है. उन्होंने एक बार फिर चुनाव आयोग पर बीजेपी के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया. 

दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने एक बार फिर नेता विपक्ष राहुल गांधी पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी यदि अपनों बातों को लेकर गंभीर हैं तो चुनाव आयोग को शपथ पत्र सौंपें. 

Advertisement

जवाब में राहुल गांधी ने अपने तेवर बरकरार रखते हुए कहा कि “मैंने संसद में शपथ ली है, संविधान की शपथ ली है, जनता के अधिकारों की रक्षा की शपथ ली है - और वही निभा रहा हूं. चुनाव आयोग बताए, क्या उन्हें निष्पक्षता और पारदर्शिता से अपना कर्तव्य निभाने की शपथ अब भी याद है?"

'खुलासा' हिट रहा और एकदम निशाने पर लगा: कांग्रेस सूत्र

इंडिया गठबंधन के सांसद सोमवार को बिहार में जारी एसआईआर की प्रक्रिया के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च भी निकालेंगे. चुनाव आयोग को घेरने की विपक्ष की रणनीति तो अपनी जगह है, लेकिन वोटर लिस्ट से जुड़े कांग्रेस के रिसर्च और राहुल गांधी के खुलासे की खूब चर्चा हो रही है. इस मुद्दे पर राहुल गांधी को इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं का भी समर्थन मिला है. सकारात्मक फीडबैक के बाद अब कांग्रेस इसका संदेश देश में आक्रामक तरीके से ले जाना चाहती है. 

Advertisement

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी का खुलासा हिट रहा और एकदम निशाने पर लगा. इस पर देशव्यापी अभियान के जरिए पार्टी आम लोगों के बीच इस मुद्दे को चर्चा का विषय बनाना चाहती है. साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को वोटर लिस्ट को लेकर सचेत करने का लक्ष्य भी है.

Featured Video Of The Day
Sydney Bondi Beach Shooting: क्या गाजा का बदला सिडनी में लिया? | Syed Suhail | Sydney Attack
Topics mentioned in this article