अमरिंदर सिंह पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- उनको हटाने का फैसला पूरी तरह सही था

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि क्या इन तीनों काले कानूनों को लेकर भाजपा और अमरिंदर सिंह जी की कोई जुगलबंदी थी? 99 प्रतिशत विधायक तो इस बारे में पहले ही समझ गए थे. आज कैप्टन साहब अपने कदमों से कांग्रेस के निर्णय को शत प्रतिशत सही ठहरा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाएंगे
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस (Congress) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) की ओर से नई पार्टी के गठन और भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन की संभावना की घोषणा किए जाने के बाद बुधवार को कहा कि उनके इस कदम से साबित हो गया कि उनको मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला पूरी तरह सही था. पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने यह सवाल भी किया कि क्या कृषि से संबंधित ‘तीनों काले कानून' लाने को लेकर भाजपा और अमरिंदर सिंह के बीच कोई जुगलबंदी थी?

'हर जगह मेरी प्रतिभा को नजरअंदाज किया गया' : पंजाब कांग्रेस संकट के बीच छलका सिद्धू का 'दर्द'

दरअसल, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद और पार्टी में अंदरूनी कलह के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसानों के मुद्दे को उनके हित में सुलझाया जाता है तो उन्हें भाजपा के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था की उम्मीद है.

इस पर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि क्या इन तीनों काले कानूनों को लेकर भाजपा और अमरिंदर सिंह जी की कोई जुगलबंदी थी? 99 प्रतिशत विधायक तो इस बारे में पहले ही समझ गए थे. आज कैप्टन साहब अपने कदमों से कांग्रेस के निर्णय को शत प्रतिशत सही ठहरा रहे हैं. मैं पार्टी और पंजाब के लिए उनके योगदान को कमतर नहीं कर रहा हूं। लेकिन सवाल यह है कि उस पार्टी के साथ जाने में कैप्टन साहब को गुरेज क्यों नहीं है जिसने तीन काले कानून थोप दिए?

'इस्तीफे के लिए कैसे किया गया था मजबूर?' कैप्टन अमरिंदर सिंह ने NDTV को बताई इनसाइड स्टोरी

वहीं कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने भी इस पर कहा है कि विधायक पहले से ही कह रहे थे कि अमरिंदर सिंह भाजपा और अकालियों के साथ मिले हुए हैं और अब यह बात साबित हो गई है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस का वोट काटेंगे और भाजपा को फायदा पहुंचाएंगे। लेकिन पंजाब के लोग अब सबकुछ समझ चुके हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story
Topics mentioned in this article