"हमारे सामने कुछ और.. मीडिया के सामने कुछ और": कांग्रेस ने शशि थरूर को लगाई फटकार

शशि थरूर की टीम ने कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर बेहद गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शशि थरूर की टीम ने चुनाव में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की थी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने आज पार्टी अध्यक्ष चुनाव में अनियमितताओं के आरोप के लिए शशि थरूर की खिंचाई की. बुधवार को जैसे ही वोटों की गिनती हुई, शशि थरूर की टीम ने कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर बेहद गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की थी. हालांकि शशि थरूर ने बाद में खेद व्यक्त किया कि पत्र लीक हो गया था और कहा था कि "चलो आगे बढ़ते हैं".

मधुसूदन मिस्त्री ने शशि थरूर की टीम को जवाब देते हुए कहा, "मुझे यह कहते हुए खेद है कि मेरे सामने आपके पास एक चेहरा था, जिसने बताया कि आप हमारे सभी जवाबों से संतुष्ट हैं, और फिर मीडिया में एक अलग चेहरा जिसने हमारे खिलाफ ये सभी आरोप लगाए."

मिस्त्री ने लिखा, "हमने आपके अनुरोध को स्वीकार कर लिया. इसके बावजूद आप कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण पर आपके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाते हुए मीडिया के पास गए."

शशि थरूर ने कांग्रेस के शीर्ष पद के लिए अपने चुनाव अभियान के दौरान नियमित रूप से दोनों उम्मीदवारों में और चुनाव में समान अवसर को लेकर अपनी चिंताओं को उठाया था. उन्होंने दावा किया था कि दोनों उम्मीदवारों के साथ व्यवहार में काफी अंतर था.

कुछ लोगों को मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर संदेह हुआ, क्योंकि उन्हें व्यापक रूप से "गांधी परिवार समर्थित" उम्मीदवार के रूप में देखा जाता था. हालांकि कांग्रेस ने जोर देकर कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष था.

गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने 24 साल के बाद पार्टी के पहले गैर-गांधी अध्यक्ष के तौर पर शशि थरूर को एक बड़े अंतर से हराया है.

Advertisement

शशि थरूर ने कहा, "मैं विरोध का उम्मीदवार नहीं, बदलाव का उम्मीदवार था"

Featured Video Of The Day
Punjab News: पंजाब में RTO की 100% Faceless Services पर Arvind Kejriwal ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article