पंजाब की स्थिति के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों जिम्मेदार: कांग्रेस

कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि पंजाब में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों जिम्मेदार है. मुख्य विपक्षी दल ने यह दावा भी किया कि केंद्र और राज्य दोनों मिले हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि पंजाब में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों जिम्मेदार है. मुख्य विपक्षी दल ने यह दावा भी किया कि केंद्र और राज्य दोनों मिले हुए हैं.

राज्य विधानसभा में विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ‘‘आज पंजाब में जो स्थिति है, वो बहुत चिंताजनक है. राज्य सरकार कानून-व्यवस्था की स्थिति संभालने में विफल रही है.'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भगवंत मान के सिर पर केंद्र सरकार का हाथ है. केंद्र सरकार और राज्य एक साथ मिले हुए हैं.''

उन्होंने दावा किया कि राज्य की स्थिति के लिए केंद्र और राज्य दोनों जिम्मेदार हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर रंधावा ने आरोप लगाया कि पंजाब में खुफिया विफलता है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पंजाब की सरकार विफल है ओर केंद्र सरकार के साथ मिली हुई है. वडिंग ने सवाल किया, ‘‘यह बताना चाहिए अमृतपाल सिंह कहां से आया है?'' उन्होंने आरोप लगाया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रदेश की स्थितियों को लेकर दोहरा मापदंड अपना रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की महिलाओं को 2500 कब तक? | Khabron Ki Khabar