कांग्रेस ने चुनाव रणनीतिकार सुनील कानूगोलू के ऑफिस पर पुलिस छापे के खिलाफ किया प्रदर्शन

कांग्रेस ने हैदराबाद, वारंगल, महबूबाबाद, नारायणखेड़ और अन्य इलाकों सहित राज्य में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी ने दावा किया कि उसके कुछ वरिष्ठ नेताओं को सुबह पुलिस ने उनके घरों से बाहर नहीं निकलने दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
हैदराबाद:

तेलंगाना में कांग्रेस ने अपने चुनाव रणनीतिकार सुनील कानूगोलू के कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी के खिलाफ बुधवार को राज्य के विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने सुनील को मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के खिलाफ कथित अपमानजनक पोस्ट को लेकर दर्ज मामलों में मुख्य आरोपी के रूप में नामजद किया है.

कांग्रेस ने हैदराबाद, वारंगल, महबूबाबाद, नारायणखेड़ और अन्य इलाकों सहित राज्य में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी ने दावा किया कि उसके कुछ वरिष्ठ नेताओं को सुबह पुलिस ने उनके घरों से बाहर नहीं निकलने दिया था.

कांग्रेस ने यह भी कहा कि तेलंगाना में पार्टी मामलों के प्रभारी और सांसद मणिकम टैगोर ने सुनील के कार्यालय पर छापेमारी का मुद्दा लोकसभा में उठाया है. कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मल्लू रवि ने एक विज्ञप्ति में दावा किया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सुनील कानूगोलू द्वारा कांग्रेस के लिए तैयार की गई रणनीतिक योजनाओं को पुलिस के जरिये जब्त कर लिया.

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ बीआरएस के खिलाफ कथित अपमानजनक पोस्ट को लेकर पुलिस ने मंगलवार रात यहां कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार सुनील कानूगोलू के कार्यालय पर छापा मारा था. पुलिस ने बुधवार को कहा कि कानूगोलू के कार्यालय पर छापेमारी के संबंध में उनके कार्यालय में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया और बाद में उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया.
 

ये भी पढ़ें:-

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा, कहा- लोग यात्रा करने से कतरा रहे हैं

दिल्ली पहुंचे हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक
Topics mentioned in this article