नहीं हुई गहलोत-पायलट में सुलह? पायलट के करीबी सूत्र बोले- "मुद्दे अभी भी अनसुलझे"

पायलट के करीबी सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि सोमवार की बैठक में राजस्थान के दोनों प्रमुख कांग्रेस नेताओं के बीच के किसी प्रमुख मुद्दे का समाधान नहीं निकला.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गहलोत और पायलट से सोमवार को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने मुलाकात की थी.
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद को सुलझा लेने का दावा करते हुए दोनों के बीच एकजुटता दिखाने की तस्वीर भले ही पेश कर दी हो, लेकिन पायलट के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनके मुद्दों का समाधान नहीं हुआ है.

कांग्रेस ने गहलोत और पायलट के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मैराथन बैठक के बाद सोमवार को कहा था कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं तथा उनके बीच के मुद्दों का समाधान आलाकमान करेगा.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा था कि गहलोत और पायलट पार्टी के प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया था.

लेकिन पायलट के करीबी सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि सोमवार की बैठक में राजस्थान के दोनों प्रमुख कांग्रेस नेताओं के बीच के किसी प्रमुख मुद्दे का समाधान नहीं निकला.

दूसरी तरफ, कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान गहलोत और पायलट ने आलाकमान पर पूरा विश्वास जताया तथा नेतृत्व की तरफ से भी दोनों को भरोसा दिया गया कि उनका पूरा मान-सम्मान रखा जाएगा.

सूत्रों का कहना है कि खरगे और राहुल गांधी ने पहले गहलोत के साथ दो घंटे तक और फिर पायलट के साथ अलग अलग मुलाकात की तथा बाद में कुछ देर लिए सब साथ बैठे जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

Advertisement

सोमवार रात जब गहलोत और पायलट कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ मीडिया के सामने आए तो दोनों ने कोई बात नहीं. उनकी भाव-भंगिमा थोड़ी असहज नजर आ रही थी.

पायलट ने हाल में तीन मांगें रखी थीं, जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को भंग करना और इसका पुनर्गठन, सरकारी परीक्षा के पेपर लीक होने से प्रभावित युवाओं को मुआवजा देना और वसुंधरा राजे नीत पिछली भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराना शामिल है.

Advertisement

उधर, मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कार्यों के जमीनी असर के बारे में आलाकमान को जानकारी दी.

उनका कहना है कि गहलोत ने अलग-अलग परिस्थितियों में बनने वाले प्रदेश के सामाजिक समीकरणों के बारे में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को अवगत कराया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में सिर्फ़ टला है संकट, खत्म नहीं हुआ गहलोत-पायलट विवाद

कांग्रेस का राजस्‍थान में 'सब ठीक' होने का दावा, बोली- गहलोत और पायलट मिलकर लड़ेंगे चुनाव, 10 प्‍वाइंट

"मिलकर लड़ेंगे" : राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खरगे ने करवाई गहलोत-पायलट की 'सुलह'!

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan में पानी की एक भी बूंद नहीं जानी चाहिए: Amit Shah | NDTV India
Topics mentioned in this article