"क्या आप पुजारी हैं?..": राम मंदिर को लेकर अमित शाह पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी की लड़ाई महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ है. वह युवाओं के लिए रास्ते पर आकर लड़ रहे हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं, अमित शाह जबसे गृह मंत्री बने हैं तबसे सिर्फ चुनाव के चक्कर में पड़े रहते हैं...वे दूसरे राजनीतिक दलों में तोड़फोड़ करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कांग्रेस अध्यक्ष ने गृहमंत्री को अपने कर्तव्य पर ध्यान देने की नसीहत दी.
पानीपत (हरियाणा):

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम अगले साल एक जनवरी तक पूरा होने की गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा को लेकर उनपर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या शाह राम मंदिर के पुजारी हैं जो वह ऐसी घोषणा कर रहे हैं? उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घोषणा साधु-संतों को करनी चाहिए और गृह मंत्री के तौर पर शाह का जो कर्तव्य है उन्हें उस पर ध्यान देना चाहिए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी राज्य त्रिपुरा में गुरुवार को एक रैली में कहा था कि अगले साल एक जनवरी तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुये शाह ने कहा था, ‘‘राहुल बाबा सुनिये, एक जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा.''

हाल ही में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने भी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' की सराहना की थी. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' के तहत आयोजित यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने यह आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा लालच देकर और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके चुनी हुई सरकारों को अस्थिर किया जा रहा है. उन्होंने यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी का धैर्य और साहस देखकर सबको अचंभा हुआ है. हम तो राहुल गांधी जी को दिल्ली में देखते थे, एसी के कमरे में देखते थे, गाड़ी में देखते थे, लेकिन ये राहुल अलग निकले, जिन्होंने कन्याकुमारी से लेकर पानीपत तक अपनी पदयात्रा पूरी की है...मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं.''

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी की लड़ाई महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ है. वह युवाओं के लिए रास्ते पर आकर लड़ रहे हैं.'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं, अमित शाह जबसे गृह मंत्री बने हैं तबसे सिर्फ चुनाव के चक्कर में पड़े रहते हैं...वे दूसरे राजनीतिक दलों में तोड़फोड़ करते हैं. ईडी और दूसरी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं.'' खरगे ने दावा किया, ‘‘भाजपा ने कुछ राज्यों में कांग्रेस के लोगों को पैसे का लाचल देकर या फिर ईडी का डर दिखाकर अपने साथ लिया और सरकारें गिराई.'' उन्होंने कटाक्ष किया, ‘‘ये लोग चुनी हुई सरकारें गिराते हैं और फिर कहते हैं कि ये लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं.'' खरगे ने कहा, ‘‘शायद ही किसी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इतना झूठ बोला हो. ये झूठों के सरदार हैं. इन्होंने कहा कि हम दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. क्या नौकरी दी? 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था. क्या 15 लाख रुपये मिले?''

Advertisement

उन्होंने गृह मंत्री के बयान का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘सब लोग भगवान में आस्था रखते हैं. लेकिन आप क्यों घोषणा करते हैं? मई (2024) में चुनाव हैं तो कहते हैं कि जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन होगा. क्या आप राम मंदिर के पुजारी हैं, क्या महंत हैं? साधु संतों को बोलने दीजिए. आपका काम देश की सुरक्षा करना, लोगों की सुरक्षा करना, लोगों का पेट भरना और किसानों को उचित दाम देना है.'' कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि शाह और भाजपा के लोग चुनावी वादों को चुनाव के बाद जुमला करार देते हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इनके मुख में राम, बगल में छुरी है. ये छुरी लेकर घूम रहे हैं, समाज को बांट रहे हैं, जाति, जाति और धर्म, धर्म के बीच झगड़ा लगा रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिए राहुल गांधी यह पदयात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा वोटों के लिए नहीं है, ये देशहित के लिए है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट ने लो विजिबिलिटी की वजह से यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें : दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kundarki में Samajwadi Party की हार पर BJP पर लगे आरोप, सपा प्रत्याशी Haji Mohammad Rizwan क्या बोले