कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां का इटली में हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

सोनिया गांधी की मां के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जाहिर किया है. उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोनिया गांधी की मां का इटली में हुआ निधन
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का निधन हो गया है. वह 90 साल की थीं. पोओला माइनो का निधन बीते शनिवार को हुआ था, जबकि रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. पार्टी नेता जयराम रमेश ने सोनिया गांधी की मां के निधन को लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि श्रीमति सोनिया गांधी की मां पोओला माइनो का इटली स्थित उनके निवास स्थान पर निधन हो गया है. कल उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. 

सोनिया गांधी की मां के निधन पर पीएम मोदी ने भी शोक जाहिर किया है. उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि मैं सोनिया गांधी की माता पाओला माइनो के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सोनिया जी और पूरे परिवार के साथ हैं.

बता दें कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बीते कई दिनों से विदेश यात्रा के दौरान इटली में ही हैं.

Featured Video Of The Day
Supreme Court में Dog Lovers की बड़ी जीत पर शर्तें लागू | देख लें ये नियम
Topics mentioned in this article