राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पहली पसंद: अशोक गहलोत के करीबी सूत्र

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अशोक गहलोत 25 अक्टूबर को दिल्ली का दौरा करेंगे.
नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लड़ सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी पार्टी के शीर्ष पद के लिए उनकी पहली पसंद हैं. वह अपने स्वयं के नामांकन के बजाय राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं".  सूत्रों ने कहा, "अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के बजाय राहुल गांधी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. वह सोनिया और राहुल गांधी के वफादार सिपाही हैं." बता दें कि अशोक गहलोत को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है.

वहीं कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शशि थरूर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंजूरी मिल गई है. सूत्रों के अनुसार इन दो नेताओं (अशोक गहलोत-शशि थरूर) के बीच चुनाव हो सकता है. 

दरअसल सोनिया गांधी के विदेश से लौटने के बाद शशि थरूर ने कल उनसे मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के और कई नेता भी मौजूद थे. कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी से उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई है. 

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि अशोक गहलोत 25 अक्टूबर को दिल्ली का दौरा करेंगे और अगले दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

हालांकि, राहुल गांधी ने अभी तक इस पर अपना रुख साफ नहीं किया है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं,  उनकी पसंद कौन होगा.

VIDEO: कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? शशि थरूर और अशोक गहलोत के चुनाव में उतरने की संभावना

Advertisement
Featured Video Of The Day
Palestine को मान्यता देने वाले देशों को Israel की खुली धमकी! Netanyahu आगबबूला | Middle East
Topics mentioned in this article