कांग्रेस ने गौरव गोगोई को बनाया लोकसभा में उपनेता, के सुरेश होंगे मुख्य सचेतक

18वीं लोकसभा में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. गौरव गोगोई को पार्टी ने उपनेता बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने लोकसभा में पार्टी के उप नेता, मुख्य सचेतक व दो अन्य सचेतको की नियुक्ति की है. इस संबंध में रविवार को पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने आधिकारिक जानकारी दी. कांग्रेस महासचिव ने बताया कि लोकसभा में गौरव गोगोई को उप नेता नियुक्त किया गया है. गौरव गोगोई असम से लोकसभा सांसद हैं. वहीं, सांसद कोडिकुन्निल को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में मुख्य सचेतक बनाया है. वेणुगोपाल के मुताबिक मनिकम टैगोर और डॉ. जावेद लोकसभा में पार्टी के सचेतक होंगे. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के लिए उपनेता, मुख्य सचेतक और दो सचेतकों की नियुक्ति के बारे में सूचित किया है.

18वीं लोकसभा में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है. राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में उप नेता गौरव गोगोई समेत कांग्रेस पार्टी की यह पूरी टीम काम करेगी. कांग्रेस का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस व इंडी गठबंधन के अन्य दल लोकसभा में लोगों के मुद्दों को ऊर्जावान ढंग से उठाएंगे.

इससे पहले इसी माह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बने. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के उपरांत राहुल गांधी का कहना था कि विपक्ष का नेता सिर्फ एक पद नहीं है, यह जनता की आवाज बनकर जनता के हितों और अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.

विपक्ष के नेता बनने पर राहुल गांधी ने कहा था, "हमारा संविधान गरीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों का सबसे बड़ा हथियार है और हम उस पर किए गए हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देकर उसकी रक्षा करेंगे. मैं आपका हूं और आपके लिए ही हूं. देश की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और इंडिया गठबंधन के सहयोगियों का मुझ पर भरोसा जताने के लिए दिल से धन्यवाद."

ये भी पढ़ें-: 

"झूठ का मायाजाल...": PM मोदी के '4 साल में 8 करोड़ नौकरियां' वाले बयान पर खरगे का पलटवार

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: जब पत्नी Jyoti Singh पर 'फायर' हो गए Pawan Singh! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article