गांधी परिवार के बिना कांग्रेस का शीर्ष पर जाना 'असंभव' : वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार

पिछले कुछ वर्षों में पार्टी छोड़कर जाने वालों के बारे में बताते हुए, उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत लाभ देखने वाले लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं. हम कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की विचारधारा के प्रति वफादार हैं और हमेशा गांधी परिवार के साथ खड़े रहेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने बहुत कठिन लड़ाई लड़ी और कड़ी मेहनत की. लेकिन हमें परिणाम नहीं मिले.

पांच राज्यों के चुनावों में खराब प्रदर्शन के चलते कांग्रेस नेतृत्व पर उठ रहे सवालों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार के बिना एकजुट नहीं हो सकती. कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख ने कहा, "गांधी परिवार के बिना कांग्रेस का जीवित रहना असंभव है. जो लोग सत्ता के भूखे हैं, वे कृपया पार्टी छोड़ दें. हममें से बाकी लोग पावर में रहने के इच्छुक नहीं हैं और गांधी परिवार के साथ ही रहेंगे."

पिछले कुछ वर्षों में पार्टी छोड़कर जाने वालों के बारे में बताते हुए, उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत लाभ देखने वाले लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं. हम कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की विचारधारा के प्रति वफादार हैं और हमेशा गांधी परिवार के साथ खड़े रहेंगे."

उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी ने बहुत कठिन लड़ाई लड़ी और कड़ी मेहनत की. लेकिन हमें परिणाम नहीं मिले. बात यह है कि कांग्रेस इस देश के मतदाताओं को समझाने में सक्षम नहीं है. इस देश के लोग नहीं समझ रहे हैं. हमें उन्हें समझाने का अवसर मिला, लेकिन ऐसा करने में हम विफल रहे हैं." 

यह भी पढ़ें:
कांग्रेस की हार के बाद पंजाब के शीर्ष सरकारी वकील ने दिया इस्तीफा
''पंजाब ने शानदार फैसला किया'' : विधानसभा चुनाव में AAP की जीत के बाद बोले नवजोत सिद्धू
"कभी नहीं सीखेंगे" : पंजाब में कांग्रेस की हार का ठीकरा फोड़े जाने पर अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज

पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की करारी हार, पंजाब में नहीं बचा पाई सरकार

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article