कांग्रेस ने 'गरीबी हटाओ' का नारा दिया, लेकिन हकीकत में इसके शासन में गरीबी बढ़ी : PM मोदी

गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीट में से 89 सीट पर पहले चरण में गुरुवार को मतदान जारी है. शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘दशकों से कांग्रेस एक ही बात कहती आ रही है - गरीबी हटाओ. "
बोदेली (गुजरात):

गरीबी उन्मूलन को लेकर पिछली कांग्रेस सरकारों के दावों पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि इस सबसे पुरानी पार्टी के शासन में वास्तव में गरीबी बढ़ी थी क्योंकि इसने केवल नारे लगाए और कोई ठोस काम करने के बजाय देश को गुमराह किया.

वह गुजरात में छोटा उदयपुर जिले के बोदेली नगर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा.

मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘दशकों से कांग्रेस एक ही बात कहती आ रही है - गरीबी हटाओ. लोगों ने आपको वह करने की ताकत दी थी, लेकिन आप लोगों से गरीबी हटाने के लिए कह रहे थे. उन्होंने सिर्फ नारेबाजी की, वादे किए और लोगों को गुमराह किया. यही कारण था कि वास्तव में कांग्रेस की सरकारों के दौरान गरीबी बढ़ी.''

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार की नीतियों के कारण, गरीब नागरिक अर्थव्यवस्था में सक्रिय भूमिका नहीं निभा सके. उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस के शासन में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो गया था, लेकिन गरीब अपने बैंक खाते नहीं खोल सकते थे.

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान गरीब लोगों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्र में प्राथमिकता नहीं दी.

इस साल की शुरुआत में आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने का जिक्र करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी एक आदिवासी महिला के देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर आसीन होने के पक्ष में नहीं थी और इसलिए उसने अपना उम्मीदवार खड़ा किया. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘वह (मुर्मू) हर आदिवासी परिवार और हर नागरिक का गौरव हैं. लेकिन कांग्रेस ने उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया था. वे किसी आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति नहीं बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया. नहीं तो, वह सर्वसम्मति से चुनी गई होतीं.

गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीट में से 89 सीट पर पहले चरण में गुरुवार को मतदान जारी है. शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- नार्को टेस्ट में आफताब ने कबूला, गुस्से में आकर कर दी थी श्रद्धा की हत्या : सूत्र
-- देश के तीन प्रमुख एयरपोर्ट पर फेसियल बेस्ड रिकोग्निशन सिस्टम हुआ लॉन्च

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dehradun का 'London वाला Doctor'! फर्जी ऑपरेशन में 7 मौतों का सनसनीखेज खुलासा
Topics mentioned in this article