"कांग्रेस अब राष्ट्रीय पार्टी नहीं रही": KCR की बेटी कविता ने विपक्ष के नेताओं को दी ये सलाह

के कविता महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं. इस दौरान वह कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष भी पेश होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • BJP के खिलाफ गैर कांग्रेसी गठबंधन तैयार कर रहे KCR.
  • दिल्ली शराब नीति केस में ईडी कविता से करेगी पूछताछ.
  • क्षेत्रीय दलों से संपर्क साधने में जुटी हैं के कविता.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi)  की नेता कलवकुंतला कविता (K Kavitha) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कविता ने कहा कि अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) में बीजेपी को हराना चाहती है, तो उसे 'टीम प्लेयर' की तरह काम करना चाहिए और क्षेत्रीय दलों के साथ हाथ मिलाना चाहिए. कविता ने कहा कि कांग्रेस अब एक राष्ट्रीय पार्टी नहीं है. हैरानी की बात ये है कि कांग्रेस अपना अहंकार छोड़कर कब वास्तविकता का सामना करेगी.

के कविता महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं. इस दौरान वह कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष भी पेश होंगी.

इससे पहले मुंबई में मीडिया से बात करते हुए के कविता ने कहा था, ‘देश में एक ही फ्रंट है बीजेपी. दूसरा फ्रंट कांग्रेस बिल्कुल खाली है, वहां टेंट नहीं है, फ्रंट नहीं है, कुछ नहीं है. जो भी विकल्प बनेगा वही दूसरा फ्रंट होगा. वही बीजेपी को चुनौती देगा.' उन्होंने कहा कि केसीआर साहब पिछले कई सालों से इसी कोशिश में लगे हुए हैं, जितनी भी क्षेत्रीय पार्टियां हैं, उनको साथ लेकर चलने के लिए वे कोशिश कर रहे हैं. आगे चलकर ये प्रयास जारी रहेंगे, हम महाराष्ट्र आते जाते रहेंगे.'

Advertisement

चुनाव के कारण हो रहे छापे
कविता ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में केंद्र लगातार अपनी एजेंसियों को राज्य में भेज रहा है. आयकर विभाग ने तेलंगाना में 500 छापे, सीबीआई ने 100 और ईडी द्वारा 200 छापे मारे गए हैं, क्योंकि यह चुनावी वर्ष है." उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी महिला से किसी केंद्रीय एजेंसी द्वारा पूछताछ की जानी है, तो कानून के अनुसार उसे अपने घर पर पूछताछ करने का "मौलिक अधिकार" है.

Advertisement

"साउथ कार्टेल" का हिस्सा हैं कविता?
सीबीआई का तर्क है कि शराब कंपनियां दिल्ली की 2021 की आबकारी नीति तैयार करने में शामिल थीं. इसके लिए एक शराब लॉबी द्वारा 30 करोड़ रुपये की रिश्वत का भुगतान किया गया था, जिसे "साउथ कार्टेल" करार दिया गया था. केंद्रीय जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि कविता "साउथ कार्टेल" का हिस्सा हैं, जिसे दिल्ली की अब वापस ली गई शराब नीति में रिश्वत से फायदा हुआ. इस केस में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल वह 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में हैं.

Advertisement

अरुण रामचंद्रन पिल्लई से होगा सामना
समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केसीआर की बेटी कविता को ईडी ने पूछताछ के लिए इसलिए बुलाया गया है, ताकि हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई से उसका सामना करवाया जा सके. पिल्लई "साउथ कार्टेल" का एक कथित फ्रंटमैन है. ईडी ने इस सप्ताह की शुरुआत में उसे गिरफ्तार किया था. कविता के पूर्व अकाउंटेंट को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

राज्य बीजेपी यूनिट ने कविता पर निशाना साधा है. बीजेपी ने उन पर ईडी की पूछताछ से बचने का आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद अरविंद धरमपुरी ने ट्वीट किया, "आप क्रोनोलॉजी समझिए... केसीआर सरकार की कैबिनेट में 2014-2018 तक एक भी महिला नहीं थी. जाहिर तौर पर ऐसा कविता के आधिपत्य के लिए था, जो तब निजामाबाद से सांसद थीं."

ये भी पढ़ें:-

Liquor Policy Case: तेलंगाना CM KCR की बेटी कविता ने पूछताछ टालने के लिए ED को लिखी चिट्ठी


 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: China ने PAK को भारत की सैन्य जानकारियां दी | X-Ray Report | NDTV India