पार्टी से नाराजगी के बीच बीजेपी नेता संग कांग्रेस सांसद शशि थरूर की हंसते हुए सेल्फी

Shashi Tharoor And Piyush Goyal Selfie: कांग्रेस सांसद शशि थरूर की कांग्रेस पार्टी से नाराजगी देखने को मिल रही है. इसे लेकर वह हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मिले थे. अब उन्होंने पीयूष गोयल के साथ सेल्फी पोस्ट की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर.
नई दिल्ली:

कांग्रेस से बढ़ती नाराजगी के बीच तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल के साथ एक फोटो पोस्ट की है. ये तस्वीर भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर चर्चा के बाद की है. इस सेल्फी में वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटिश व्यापार राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ नजर आ रहे हैं. उनकी इस तस्वीर के बाद कांग्रेस में उनके भविष्य को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है. तस्वीर में शशि शरूर, पीयूष गोयल  रेनॉल्ड्स के साथ मुस्कराते नजर आ रहे हैं. 

कांग्रेस सांसद ने अपनी तस्वीर को एक्स पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, " वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बिजनेस एंड ट्रेड के लिए ब्रिटेन के व्यापार राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बातचीत करके अच्छा लगा. लंबे समय से रुकी हुई FTA वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो बहुत स्वागत योग्य है."

Advertisement

शशि थरूर ने एक्स पर ये पोस्ट केरल सरकार की नीतियों की तारीफ करने के बाद उनके और कांग्रेस पार्टी के संबंधों में आई खटास के बाद लिखी है. इसके बाद एक बार फिर से पार्टी में उनके फ्यूचर को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

Advertisement

कांग्रेस से शशि थरूर की नाराजगी

बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर की कांग्रेस पार्टी से नाराजगी देखने को मिल रही है. इसे लेकर वह हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिले थे और नाराजगी भी जताई थी. पार्टी में हाशिए पर धकेले जाने को लेकर वह नाराज हैं. उन्होंने कांग्रेस के सामने ये भी साफ कर दिया था कि पार्टी को ये न लगे कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है. 

Advertisement

शरूर ने की केरल सरकार के कामकाज की तारीफ 

बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट केरल में मुख्य विपक्षी दल है. केरल सरकार की तारीफ के लिए पार्टी के स्थानीय मुखपत्र, वीक्षणम डेली ने कांग्रेस सांसद की आलोचना की है. दरअसल शशि थरूर ने राज्य के विकास के कुछ पहलुओं के बारे में पॉजिटिव बातें कही थीं. हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया कि उन्होंने सीपीएम की तारीफ नहीं की थी, बल्कि सिर्फ स्टार्टअप क्षेत्र में केरल की तरक्की को बताने की कोशिश की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: New Rules 2025 | Bihar Board 10th Result 2025 | Bihar Politics | America Vs Iran