IND vs ENG: टीम इंडिया जीती, शशि थरूर ने मांगी माफी

Shashi Tharoor Reacts on Team India Win vs ENG: थरूर ने एक्‍स पर पोस्ट कर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत पर बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओवल मैदान पर भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में छह रन से हराकर सीरीज बराबर की.
  • मोहम्मद सिराज के निर्णायक प्रदर्शन ने भारत को हार से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
  • कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से माफी मांगते हुए उत्साह जताया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

Shashi Tharoor Reacts on Team India Win vs ENG: सोमवार को ओवल मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह से इंग्‍लैंड की टीम को नाखून चबा देने वाले मैच में पटखनी दी, उससे फैंस तो आसमान पर हैं ही, राजनेता भी जीत पर फूले नहीं समा रहे हैं. हैदराबाद से AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तो जीत का जश्‍न अपने ही अंदाज में मनाया और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तो जीत के बाद भारतीय क्रिकेट से माफी मांगी है. थरूर की मानें तो इस जीत को बयां करने के लिए उनके पास शब्‍द ही नहीं हैं. भारत ने एक बेहद ही रोमांचक मैच में पांचवें और अंतिम दिन मोहम्मद सिराज के करिश्माई प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड को छह रन से शिकस्‍त दे दी. इसके साथ ही भारत ने एंडर्सन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. इस मैच को दो दिग्गज टीमों के बीच बेहद कड़े मुकाबले के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा.

'क्‍या शानदार जीत है'

मैच खत्‍म होने के बाद थरूर ने एक्‍स पर लिखा, 'शब्द मेरे पास नहीं हैं... क्या शानदार जीत है! इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने पर #TeamIndia के लिए बेहद उत्साहित और उत्साहित हूं!' थरूर ने आगे लिखा, 'दिखाया गया धैर्य, दृढ़ संकल्प और जुनून अविश्वसनीय था. यह टीम खास है.' थरूर ने इससे पहले भारत की संभावनाओं पर संदेह जताया था. सोमवार को मैच खत्‍म होने के बाद उन्‍हें भी मानना पड़ गया कि उनसे गलती हो गई थी. 

Advertisement

थरूर बोले, आई एम सॉरी 

थरूर ने लिखा, 'मुझे दुख है कि मैंने कल नतीजे के बारे में थोड़ा संदेह जताया था. लेकिन मोहम्मद सिराज ने कभी विश्वास करना नहीं छोड़ा! हमारे नायकों को शाबाश.' थरूर ने लिखा, 'मुझे दुख है कि मैंने कल नतीजे के बारे में थोड़ा संदेह जताया था. लेकिन मोहम्मद सिराज ने कभी विश्वास करना नहीं छोड़ा! हमारे नायकों को शाबाश.' थरूर ने रविवार को इनिंग्‍स खत्‍म होने के बाद अफसोस जताया था और पोस्‍ट किया था कि उन्‍हें विराट कोहली की कमी महसूस हो रही है. 
 

Advertisement
Advertisement

भारत की जीत लंदन में एक हाई-वोल्टेज फाइनल के बाद हुई, जब इंग्लैंड को केवल 35 रनों की आवश्यकता थी और उसके चार विकेट बचे थे. लेकिन सिराज ने एक घातक स्पेल के साथ एक आश्चर्यजनक बदलाव का नेतृत्व किया जिसने भारत को हार के मुंह से जीत छीनने में मदद की. 

Advertisement

थरूर से अलग हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी जीत पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया दी. ओवैसी ने एक्‍स पर सिराज को बधाई दी और लिखा, 'हमेशा विनर! जैसा कि हम हैदराबादी में हमेशा कहते हैं, पूरा खोल दिया पाशा...'  

Featured Video Of The Day
Tomato Price Hike: बारिश में टमाटर क्यों हुआ लाल, Delhi में 90 रुपये किलो तक पहुंचा भाव, हाहाकार