कांग्रेस की मीटिंग से दूर क्यों थरूर? दो हफ्तों में दो बड़ी बैठकों से रहे गायब

अगले साल की शुरुआत में केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं. तीन बार के लोकसभा सांसद और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य थरूर के मन में अगर किसी “सियासी दांव” का प्लान है तो वो विधानसभा चुनाव खत्म होने का इंतजार नहीं करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शशि थरूर ने कांग्रेस की 2 अहम बैठकों में हिस्सा नहीं लिया जिसमें संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति बैठक शामिल थी
  • शशि थरूर के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि वो केरल में अपनी वृद्ध मां के साथ हैं
  • 18 नवंबर को हुई पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में भी थरूर नहीं पहुंचे, तब उनकी सेहत खराब होने की जानकारी दी गई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

क्या शशि थरूर कांग्रेस आलाकमान से दूरी बना रहे हैं? सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि दो हफ्तों में कांग्रेस की दो अहम बैठकों से थरूर गैरहाज़िर चल रहे हैं. सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति बनाने को लेकर रविवार शाम कांग्रेस संसदीय दल की स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक सोनिया गांधी के आवास पर हुई, जिसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कई अन्य नेता शामिल हुए, लेकिन थरूर नहीं पहुंचे.

शशि थरूर के ऑफिस के मुताबिक वो अपनी वृद्ध मां के साथ केरल में हैं.

बहरहाल केरल में स्थानीय निकाय चुनाव का प्रचार भी चल रहा है. इस व्यस्तता के कारण कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं हो पाए. हालांकि केरल से एक अन्य वरिष्ठ सांसद के सुरेश बैठक में मौजूद थे.

इससे पहले थरूर 18 नवंबर को एसआईआर के मुद्दे पर राहुल गांधी और खरगे द्वारा बुलाई गई पार्टी की अहम बैठक में भी नहीं पहुंचे थे. तब थरूर दिल्ली में ही थे, लेकिन बताया गया कि उनकी सेहत खराब है.

रोचक बात यह थी बीती शाम थरूर एक अख़बार के कार्यक्रम में मौजूद थे, जिसे पीएम मोदी ने संबोधित किया. थरूर ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के भाषण की तारीफ़ भी की थी, जबकि पीएम ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा था.

अब नज़रें संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान थरूर के बयानों पर रहेंगी. अगले साल की शुरुआत में केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं. तीन बार के लोकसभा सांसद और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य थरूर के मन में अगर किसी “सियासी दांव” का प्लान है तो वो विधानसभा चुनाव खत्म होने का इंतजार नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: मल्टी लेयर सुरक्षा इंतजाम, ड्रोन, 3300 जवान... संसद की सुरक्षा को लेकर CISF ने बनाया फुलप्रूफ प्लान

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence | बांग्लादेश में Hindu का नरसंहार! भड़क उठी जनता | Yunus | Hadi