बीजेपी की चिंता कोरोना नहीं, भारत जोड़ो यात्रा : स्वास्थ्य मंत्री के राहुल को लिए खत पर कांग्रेस सांसद

खत में कहा गया है कि यात्रा में सिर्फ वैक्सीन ले चुके लोग ही हिस्सा लें और मास्क व सैनेटाइजर का उपयोग किया जाए. साथ ही यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए. अगर यब करना संभव न हो तो देशहित में यात्रा को स्थगित किया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अशोक गहलोत और राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से कोरोना के प्रोटोकॉल टूट रहे हैं. दुनियाभर में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है, इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए या फिर देशहित में यात्रा को स्थगित कर दिया जाए. इस मामले पर अब सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चिंता सिर्फ कोरोना वायरस नहीं,  भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बढ़ती जा रही है. पहले टी-शर्ट पर टिप्पणी की, दाढ़ी पर टिप्पणी और अब कोरोना की बहाना लेकर यात्रा को रोकने का प्रयास है . आप चिट्ठी क्यों लिख रहे हैं. आप राहुल गांधी से सीधे बात कर लीजिए. राहुल गांधी को Covid प्रोटोकॉल समझाने की कोई जरूरत नहीं है. जब प्रधानमंत्री लिटी चोखा खाकर एग्जीबिशन में फोटो खिंचवा रहे थे तब राहुल गांधी ने सलाह दी थी कि कोरोना की सुनामी आने वाली है. स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी लिखकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

खत में कहा गया है कि यात्रा में सिर्फ वैक्सीन ले चुके लोग ही हिस्सा लें और मास्क व सैनेटाइजर का उपयोग किया जाए. साथ ही यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए. अगर यब करना संभव न हो तो देशहित में यात्रा को स्थगित किया जाए.

आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से हरियाणा पहुंची है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी के प्रदेश प्रमुख उदय भान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा का राज्य में स्वागत किया. यह यात्रा 23 दिसंबर तक राज्य के अलग-अलग इलाकों से गुज़रेगी.

Advertisement

हरियाणा के नूंह जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई कोई नई बात नहीं है, यह हज़ारों साल से चली आ रही है. राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है, एक विचारधारा चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाती है, जबकि "दूसरी अन्य लोगों, किसानों और मज़दूरों की आवाज़ उठाती है... और इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की एक भूमिका है..."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले Air Force के अधिकारियों से खास बातचीत