प्रज्ञा ठाकुर के गोमूत्र वाले बयान पर सियासत, कांग्रेस MLA ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से पूछ लिया सवाल

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) को पत्र लिखकर तंज कसते हुए पूछा है कि क्या DRDO और ICMR ने वैज्ञानिक तौर पर यह मान लिया है कि गोमूत्र पीने से कोरोना का इलाज हो सकता है?

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर. (फाइल फोटो)
भोपाल:

गोमूत्र पीने से COVID-19 नहीं होने के भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) के दावे के दो दिन बाद बुधवार को मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) को पत्र लिखकर तंज कसते हुए पूछा है कि क्या रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) तथा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने वैज्ञानिक तौर पर यह मान लिया है कि गोमूत्र पीने से कोरोना का इलाज हो सकता है? शर्मा ने हर्षवर्धन को इस पत्र के साथ गोमूत्र की शीशी भी कोरियर से भेजी है.

मालूम हो कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने रविवार को भोपाल में एक कार्यक्रम में दावा किया था कि गोमूत्र अर्क पीने से हमें कोविड-19 नहीं होगा, क्योंकि इससे फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है. उन्होंने कहा था, ‘‘देसी गाय का गोमूत्र अर्क अगर हम पीते हैं तो उससे हमारे फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है. मैं बहुत तकलीफ में हूं, लेकिन प्रतिदिन गोमूत्र अर्क लेती हूं और इसी के चलते मुझे कोरोना से बचने के लिये कोई और औषधि की जरूरत नहीं. ना तो मैं कोरोना ग्रस्त हूं, ना ही ईश्वर मेरे साथ ऐसा करेगा, क्योंकि मैं उस औषधि (गोमूत्र अर्क) का उपयोग कर रही हूं.''

"मैं रोज गोमूत्र पीती हूं, इसलिए कोरोना नहीं हुआ": बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर

प्रज्ञा के इस बयान के बाद शर्मा ने हर्षवर्धन से पूछा है, ‘‘सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भाजपा की वरिष्ठ नेता है तो क्या डीआरडीओ एवं आईसीएमआर ने यह वैज्ञानिक तौर पर यह मान लिया है कि गौमूत्र से कोरोना का इलाज हो सकता है?'' उन्होंने आगे लिखा, ‘‘इसलिए मैं एक शीशी गोमूत्र की आपको भी भेज रहा हूं. उम्मीद है आप कोरोना पीड़ित देश की जनता को वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ इस संदर्भ में देश की जनता को कोरोना से जान बचाने का सही संदेश देंगे.''

Advertisement

शर्मा ने कहा, ‘‘निश्चित ही गोमाता को हम मां मानते हैं तथा गोमता का दूध पौष्टिक है. गाय का गोबर एचं गोमूत्र का धार्मिक महत्व है, पर क्या इस धार्मिक भावना का प्रदेश व देश की गरीब जनता को गुमराह करने के लिए नहीं हो रहा है? क्या केन्द्र के स्वास्थ्य विभाग व मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह तय कर लिया है कि अब कोरोना एवं ब्लैक फंगस का इलाज, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन एवं टोसिलिजुमैब इंजेक्शन से न होकर गोमूत्र से होगा? क्या अब टीकाकरण लगवाने की आवश्यकता नहीं होगी?''

Advertisement

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को हालत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया गया

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘क्या स्वास्थ्य विभाग, आईसीएमआर एवं डीआरडीओ यह वैज्ञानिक रुप से प्रमाणित करते हैं कि गोमूत्र पीने से कोविड-19 नहीं होगा?''

Advertisement

VIDEO: फ्लाइट में जनता के गुस्से का शिकार हुईं प्रज्ञा ठाकुर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan