कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को 'भगवान राम' और कांग्रेसियों को बताया 'भरत'

भारत जोड़ो यात्रा लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

जनवरी 3 को भारत जोड़ो यात्रा ग़ाज़ियाबाद के लोनी से यूपी में दाख़िल होगी. 

लखनऊ:

मुरादाबाद पहुंचे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का एक विवादित बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने पार्टी नेता राहुल गांधी को भगवान राम की उपाधि दी है. सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान राम बताते हुए कांग्रेसियों को भरत की संज्ञा भी दी. सलमान खुर्शीद आज प्रेस वार्ता कर रहे थे. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हो रही इस प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि 
भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है, तो कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है. हमेशा भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं. भरत जी उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं. खड़ाऊ लेकर हम उत्तर प्रदेश में चले हैं. उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई है तो राम जी भी पहुंचेंगे यह हमारा विश्वास है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. यात्रा की अगुवाई खुद राहुल गांधी कर रहे हैं. कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा अब तक नौ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान,हरियाणा और दिल्ली से गुजर चुकी है. यात्रा लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के बाद अब यूपी में दाखिल होगी. जनवरी की 3 तारीख यानी नए साल में भारत जोड़ो यात्रा ग़ाज़ियाबाद के लोनी से यूपी में दाख़िल होगी. 

Advertisement
Topics mentioned in this article