'चूल्‍हा मिट्टी का, मिट्टी तालाब की, तालाब ‘हमारे दो’ का', कविता के जरिए PM मोदी पर राहुल गांधी का तंज

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आज 14 विपक्षी दलों के नेता जंतर-मंतर पहुंचे. इसमें राहुल गांधी भी शामिल थे. राहुल ने कहा कि सभी सांसद किसानों के समर्थन में वहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल  में  काले कृषि कानून रद्द करने होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हर काम का श्रेय लेने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने हर काम का श्रेय लेने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की आलोचना की है और कविता के जरिए उन पर तंज कसा है. राहुल ने कहा है कि चूल्हा भले ही मिट्टी का हो और मिट्टी किसी तालाब की हो लेकिन उस तालाब पर हक केवल दो लोगों का है. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर मुंह मोड़ने और दो लोगों के लिए काम करने का भी आरोप मोदी सरकार पर लगाया है.

राहुल ने लिखा है, "चूल्‍हा मिट्टी का..मिट्टी तालाब की.. तालाब ‘हमारे दो' का... बैल ‘हमारे दो' का,, हल ‘हमारे दो' का,, हल की मूठ पर हथेली किसान की,,फ़सल ‘हमारे दो' की.. कुआँ ‘हमारे दो' का,, पानी ‘हमारे दो' का,, खेत-खलिहान ‘हमारे दो' के ,, PM ‘हमारे दो' के.. फिर किसान का क्‍या? किसान के लिए हम हैं!"

Advertisement

जनता महंगाई से त्रस्त, सरकार प्रचार में मस्त

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आज 14 विपक्षी दलों के नेता जंतर-मंतर पहुंचे. इसमें राहुल गांधी भी शामिल थे. राहुल ने कहा कि सभी सांसद किसानों के समर्थन में वहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल  में  काले कृषि कानून रद्द करने होंगे. 

Advertisement

राहुल ने पेगासस जासूसी कांड पर भी सरकार की आलोचना की और कहा कि हर भारतीय के फोन में मोदी घुस गए हैं. जंतर-मंतर पर पहुंचने से पहले सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने एक संयुक्त बैठक भी की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai News: दो लोगों के बीच हुआ झगड़ा बना जानलेवा, 3 लोगों की मौत, 4 घायल | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article