कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दीवाली (Diwali) के आसपास महंगाई अपने चरम पर है लेकिन केंद्र सरकार संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सरकार लोगों के लिए संवेदनशील दिल रखे.
गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, "दिवाली है. महंगाई अपने चरम पर है. यह कोई मजाक नहीं है. काश मोदी सरकार का दिल जनता के लिए संवेदनशील होता."
ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच उनका यह बयान आया है. लगातार सात दिनों तक लगातार बढ़ने के बाद आज पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहे. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 110.04 रुपये और 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 115.85 रुपये और 106.62 रुपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में 110.49 रुपये और 101.56 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 106.66 रुपये और 102.59 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. 1 नवंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 266 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.