नई दिल्ली:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. राहुल हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचे, जहां मंदिर के पुजारियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की. हर-हर महादेव.''
राहुल गांधी पांच विधानसभा चुनावों के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं और रविवार को उन्होंने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया.उत्तराखंड में समुद्र तल से 3,584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड के चार धाम और पंच केदार का हिस्सा है और भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
ये भी पढ़ें- :
- दिल्ली में इस समय WHO की तय सीमा से लगभग 100 गुणा ज्यादा है प्रदूषण
- कर्नाटक की महिला अधिकारी की घर में चाकू मारकर हत्या, हमलावर को तलाश रही पुलिस
Featured Video Of The Day
Turkman Gate Violence: 'रात काली कर दो..' 'शेरों बाहर निकलो..' मुसलमानों जागो' बोलकर भीड़ को भड़काया














