मुजफ्फरनगर में मौलाना असद के परिवार से मिलीं Priyanka Gandhi, कहा- अभी भी पुलिस हिरासत में हैं बेकसूर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज उत्तर प्रदेश में हैं. शनिवार सुबह वह मुजफ्फरनगर पहुंचीं. प्रियंका का काफिला नहर की पटरी के रास्ते मुजफ्फरनगर पहुंचा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Priyanka gandhi: कांग्रेस महासचिव लगातार CAA हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात कर रही हैं. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिंसक प्रदर्शनों में हुई कई लोगों की मौत
मुजफ्फरनगर पहुंच चुकी हैं प्रियंका गांधी
नूर मोहम्मद के परिजनों से करेंगी मुलाकात
मुजफ्फरनगर:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज उत्तर प्रदेश में हैं. शनिवार सुबह वह मुजफ्फरनगर पहुंचीं. प्रियंका का काफिला नहर की पटरी के रास्ते मुजफ्फरनगर पहुंचा था. बीते साल दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध प्रदर्शन के दौरान मुजफ्फरनगर के रहने वाले नूर मोहम्मद की मौत हो गई थी. प्रियंका ने नूर व अन्य मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. प्रियंका ने रुकैया परवीन नामक उस युवती से भी मुलाकात की जिसकी शादी होने वाली है. रुकैया के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और बहुत सारा सामान ले गई.

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने रुकैया का जिक्र करते हुए कहा, 'उसकी शादी होने वाली है. पुलिस ने उसके घर में घुसकर सामान तोड़फोड़ दिया. लड़की के सिर पर चोट लगी है. जहां-जहां अन्याय होगा वहां हम खड़े होंगे. हम हर संभव मदद करेंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को चिट्ठी लिखी जिसमें कई मामलों का विवरण है. हमने उन्हें बताया कि पुलिस ने किस तरह लोगों को बेवजह मारा-पीटा है. अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो पुलिस कार्रवाई करे. इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पुलिस घरों में घुसकर मारपीट कर रही है. पुलिस का काम न्याय दिलाना है लेकिन यहां तो उलटा हुआ है.'

प्रियंका गांधी ने दुर्गा मंत्र ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ पर किया पलटवार

Advertisement

प्रियंका गांधी ने कई पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद कहा, 'मैंने यहां मौलाना असद हुसैनी से मुलाकात की. उन्हें पुलिस ने बेरहमी से पीटा था. पुलिस ने मदरसे के छात्रों जिनमें नाबालिग भी थे, को बिना किसी वजह के हिरासत में ले लिया. उनमें से कुछ लोगों को छोड़ दिया गया है और कुछ लोग अभी भी पुलिस कस्टडी में हैं.'

Advertisement
Advertisement

बताते चलें कि पिछले साल 20 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हुए थे. इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया था. इस दौरान राज्य में 21 लोगों की मौत हुई थी. पुलिसकर्मियों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारी घायल हुए. करोड़ों रुपयों की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा. मुजफ्फरनगर के नूर मोहम्मद की भी इस हिंसक प्रदर्शन में मौत हो गई थी. प्रियंका गांधी नूर मोहम्मद के परिजनों व अन्य पीड़ितों से मुलाकात के लिए ही वहां पहुंची थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: CAA Protest: विपक्ष CAA पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है: गिरिराज सिंह

गौरतलब है कि मेरठ में हुए हिंसक प्रदर्शनों में भी 6 लोगों की मौत हुई थी. 24 दिसंबर को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए मेरठ जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें परतापुर के पास ही रोक दिया था. पुलिस ने उन्हें धारा 144 का हवाला देते हुए रोका था. पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह दिल्ली लौट गए थे. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के बाद आज (शनिवार) ही प्रियंका मेरठ जाएंगी और वहां वह मृतकों के परिजनों से मिल सकती हैं. (इनपुट भाषा से भी)

VIDEO: जामिया के हिंसक प्रदर्शन के बाद लाइब्रेरी और बाथरूम के वीडियो सामने आए

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: PM Modi का साफ संदेश, कहा- 'वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा'
Topics mentioned in this article