दिल्ली में हम बनाएंगे सरकार, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने किया दावा; AAP पर बोला हमला

केजरीवाल द्वारा आतिशी को अस्थायी मुख्यमंत्री बताए जाने पर एलजी की आपत्ति पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह सरकार अब अस्थायी है. अगले चुनाव के बाद यह सरकार नहीं रहेगी. कोई आपत्ति करे, इसे अस्थायी कहे या स्थायी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' शुरू करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल इस योजना को शुरू कर मास्टर स्ट्रोक खेलना चाहते हैं. हालांकि, इंडिया ब्लॉक की उनकी साथी कांग्रेस इस पर सवाल खड़े कर रही है. ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चाहे जितनी भी योजनाएं शुरू कर लें, चाहे कितने भी बदलाव कर लिए जाएं या कितने भी प्रयास किए जाएं. दिल्ली के लोगों ने अब मन बना लिया है कि दिल्ली एक बार फिर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार होनी चाहिए.

केजरीवाल द्वारा आतिशी को अस्थायी मुख्यमंत्री बताए जाने पर एलजी की आपत्ति पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह सरकार अब अस्थायी है. अगले चुनाव के बाद यह सरकार नहीं रहेगी. कोई आपत्ति करे, इसे अस्थायी कहे या स्थायी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है.

भाजपा नेता नितेश राणे के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर उन्होंने संविधान पढ़ा होता, जिसकी शपथ उन्होंने मंत्री बनते समय ली थी, और खास तौर पर अनुच्छेद 51ए पढ़ते तो तो वे ऐसी तुच्छ, घटिया और अपमानजनक टिप्पणी नहीं करते.

Advertisement

बता दें कि भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा था कि हमारे पास जानकारी है कि केरल में जो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को चुनाव में सपोर्ट करने वाले लोग हैं, वो राष्ट्रीय विरोधी हैं. देश के खिलाफ काम करने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम लीग ने कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. भविष्य में केरल भगवाधारी बन जाएगा, मुझे इस बात का पूरा भरोसा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : मुस्लिम मतों का समझिए गणित, क्या कांग्रेस AAP से वापस ले पाएगी अपना वोट बैंक?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri ने की Delhi CM Atishi पर आपत्तिजनक टिप्पणी | हिरासत में लिए गए Prashant Kishor | BPSC
Topics mentioned in this article