BJP-RSS की धुन पर दुनिया नहीं नाचने वाली, केंद्र समझ ले ये बात: पर्यावरण सूचकांक खारिज करने पर बोले चिदंबरम

चिदंबरम ने दावा किया, ‘‘इससे पहले, सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की कोरोना से हुई ज्यादा मौतों और ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स’ की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था. मोदी सरकार को समझना चाहिए कि दुनिया बीजेपी/आरएसएस की धुन पर नहीं नाचेगी.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूर्व वित्त मंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि यह सरकार मतभिन्नता को खारिज करने वाली सरकार बन चुकी है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने पर्यावरण प्रदर्शन संबंधी एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट (पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक- 2022) को सरकार द्वारा खारिज किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को यह समझना चाहिए कि ‘‘दुनिया भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की धुन पर नाचने वाली नहीं है.''

पूर्व वित्त मंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि यह सरकार मतभिन्नता को खारिज करने वाली सरकार बन चुकी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजग सरकार को 'नो डाटा अवेलेबल' (कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं) सरकार के रूप में जाना जाता है. अब यह मतभिन्नता को खारिज करने वाली सरकार है. इसलिए, इसने पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक को खारिज कर दिया जिसने भारत को 180 देशों में अंतिम स्थान पर रखा.''

चिदंबरम, सिब्बल, मीसा भारती समेत 41 उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

चिदंबरम ने दावा किया, ‘‘इससे पहले, सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की कोरोना से हुई ज्यादा मौतों और ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स' की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था. मोदी सरकार को समझना चाहिए कि दुनिया बीजेपी/आरएसएस की धुन पर नहीं नाचेगी.''

गौरतलब है कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने बुधवार को पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक- 2022 को खारिज कर दिया जिसमें भारत को 180 देशों की सूची में सबसे निचले स्थान पर रखा गया है.

"टेस्ट मैच तो 5 दिन होते हैं, CBI 3 दिन में ही..." ‘वीजा के बदले रिश्वत' मामले में पूछताछ पर कार्ति चिदंबरम का तंज

मंत्रालय ने कहा कि सूचकांक में उपयोग किए गए सूचक अनुमानों व अवैज्ञानिक तरीकों पर आधारित हैं.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में ऐसा जहर, India Gate भी गायब! | Shorts