"यदि मेवाणी पागल नहीं, तो कोई तो पागल हुआ है?'': मेवाणी को जमानत मिलने के बाद चिदंबरम का निशाना

चिदंबरम ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अदालत ने पाया कि कोई भी समझदार व्यक्ति दो पुरुष पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में एक महिला पुलिस अधिकारी का शील भंग करने की हिम्मत नहीं कर सकता और प्राथमिकी का कोई आधार नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने असम के मुख्‍यमंत्री पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram) ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) के खिलाफ ''झूठी प्राथमिकी'' दर्ज कराने को लेकर असम पुलिस (Assam Police) को राज्य की अदालत की फटकार लगने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) पर निशाना साधा. चिदंबरम ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री सीबीआई को यह पता लगाने की जिम्मेदारी देंगे कि किस ''सनकी व्यक्ति'' ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई.

असम के बारपेटा की एक अदालत ने महिला पुलिस अधिकारी पर कथित ''हमले'' के मामले में शुक्रवार को मेवाणी को जमानत देते हुए ''झूठी प्राथमिकी'' दर्ज करने के लिए राज्य की पुलिस को फटकार लगाई थी. बारपेटा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अपरेश चक्रवर्ती ने जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान पिछले एक साल में हुईं पुलिस मुठभेड़ों का उल्लेख करते हुए गुवाहाटी उच्च न्यायालय से आग्रह किया कि वह राज्य पुलिस बल को ‘‘खुद में सुधार'' करने का निर्देश दे. 

'झुकेगा नहीं' : जमानत मिलने के बाद 'पुष्पा' की स्टाइल में बोले गुजरात MLA जिग्नेश मेवानी

चिदंबरम ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अदालत ने पाया कि कोई भी समझदार व्यक्ति दो पुरुष पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में एक महिला पुलिस अधिकारी का शील भंग करने की हिम्मत नहीं कर सकता और प्राथमिकी का कोई आधार नहीं है. पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि अदालत ने पाया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि मेवाणी एक पागल व्यक्ति हैं. 

"मेवाणी को बस एक ट्वीट के लिए गिरफ्तार कर लिया"- राणा दंपति मामले का महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने किया बचाव

उन्होंने लिखा, ''यदि मेवाणी पागल नहीं हैं और फिर भी उनके खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज की गई थी, तो कोई तो पागल हुआ?'' चिदंबरम ने पूछा कि क्या असम के मुख्यमंत्री सीबीआई को यह पता लगाने के लिए मामला सौंपेंगे कि मेवाणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाला पागल व्यक्ति कौन था?

मेवाणी को पुलिस दल द्वारा गुवाहाटी से कोकराझार ले जाए जाने के दौरान महिला पुलिस अधिकारी पर ''हमला'' करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. 

Advertisement

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को जमानत मिलने के बाद दूसरे केस में गिरफ्तार किया गया

असम पुलिस के एक दल ने कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक मेवाणी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कथित रूप से किए गए एक ट्वीट के लिए पिछले सप्ताह गुजरात से पकड़कर गिरफ्तार कर लिया था. 

ट्वीट मामले में सोमवार को जमानत पर रिहा किए जाने के बाद गुजरात के दलित नेता को कोकराझार ले जाने वाले पुलिस दल में शामिल महिला पुलिसकर्मी पर हमले के आरोप में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था, इस हमले के मामले में एक शिकायत बारपेटा में दर्ज की गई थी. 

Advertisement

'झुकेगा नहीं' : जमानत मिलने के बाद 'पुष्पा' की स्टाइल में बोले गुजरात MLA जिग्नेश मेवाणी

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गिर कर उठना, उठ कर जीतना...जादूगर Donald Trump से सीखें ये हुनर | Political Phoenix
Topics mentioned in this article