नई दिल्ली:
उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस नेता नवीन जिंदल लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए.जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन जिंदल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के एजेंडे में योगदान देना चाहते हैं. जिंदल ने एक्स पर लिखा कि "मैंने 10 वर्षों तक कुरूक्षेत्र से सांसद के रूप में संसद में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को धन्यवाद देता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.
ये भी पढ़ें- :
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ का दिख रहा असर, दुनिया के शेयर बाजार धड़ाम, क्या आ रही है मंदी?