लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व सांसद नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल

 जिंदल ने एक्स पर लिखा कि "मैंने 10 वर्षों तक कुरूक्षेत्र से सांसद के रूप में संसद में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को धन्यवाद देता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. 

Advertisement
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस नेता नवीन जिंदल लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए.जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन जिंदल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के एजेंडे में योगदान देना चाहते हैं.  जिंदल ने एक्स पर लिखा कि "मैंने 10 वर्षों तक कुरूक्षेत्र से सांसद के रूप में संसद में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को धन्यवाद देता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. 

ये भी पढ़ें- :

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Case: हाथरस में 'भोले बाबा' पर FIR नहीं, मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम
Topics mentioned in this article