मध्य प्रदेश : कांग्रेस नेता ने भगवान हनुमान को बताया आदिवासी, वीडियो भी आया सामने

बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा कि भगवान श्री राम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री और धार जिले के गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने हाल ही में ऐसा बयान दिया, जो सुर्खियों में आ गया. दरअसल उमंग सिंघार ने कहा कि भगवान श्रीराम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे, जिन्हें वानर बता दिया गया है. उमर सिंघार ने शुक्रवार को धार जिले के बाग में जननायक भगवान बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

यहां देखिए वीडियो-

इसी दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री ने ये बयान दिया. बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम  उन्होंने कहा है कि भगवान श्री राम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे. लेकिन कहानीकारों ने उन्हें वानर बता दिया है. भगवान श्री हनुमान भी आदिवासी हैं. हम बिरसा मुंडा के वशंज हैं, हम टंट्या मामा के वशंज हैं, हम हनुमानजी के वंशज हैं. गर्व से कहो कि हम आदिवासी हैं. 

ये भी पढ़ें : अगले 24 घंटे में विकराल रूप ले सकता है चक्रवाती तूफान बिपरजोय, इन तीन राज्यों में अलर्ट

ये भी पढ़ें : सुहास पालसीकर, योगेन्द्र यादव ने एनसीईआरटी से पाठ्य पुस्तकों से अपना नाम हटाने को कहा

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित